Horrific Road Accident in CG : बेमेतरा के एक परिवार अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था, 50 फिट ऊंचाई से घाटी से गिरी कार...4 की मौके पर ही मौत…

Horrific Road Accident in CG : बेमेतरा के एक परिवार अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था, 50 फिट ऊंचाई से घाटी से गिरी कार…4 की मौके पर ही मौत…

Horrific Road Accident in CG: A family of Kawardha was returning after immersing bones, the car fell from the valley from a height of 50 feet… 4 died on the spot…

Horrific Road Accident in CG

कवर्धा/नवप्रदेश। Horrific Road Accident in CG : आज तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर एक परिवार के सदस्य वापस लौट रहे थे। हादसा तड़के 3 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बेमेतरा के रहने वाले एक परिवार के 8 सदस्य इलाहाबाद अस्थि विसर्जन के लिए गए हुए थे।

अस्थि विसर्जन के बाद आज सुबह जब वह वापस लौट रहे थे तभी कुकदुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की रायपुर ले जाने के दौरान मौत हो गई। मृतकों में 3 महिला और 1 पुरुष शामिल है।

घटना पोलमी आगरपानी घाटी में घटी है। हादसे में 4 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम फागू यादव पिता कार्तिक उम्र करीब 60 वर्ष साकिन कुसमी थाना बेमेतरा, सती बाई पति चोवा राम यादव उम्र करीब 35 वर्ष करीब साकीन दामाखेड़ा थाना सिमगा, कौशल्या पति स्वर्गीय भादूराम उम्र 70 वर्ष करीब साकीन कुसमी थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा, मालती पति राधे 45 वर्ष करीब साकीन भनपुरी रायपुर है। 4 व्यक्ति घायल है। जानकारी के मुताबिक मारुति इको कार पोलमि घाटी में 50 फिट नीचे गिर गई, जिसकी (Horrific Road Accident in CG) वजह से ये हादसा हुआ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *