छत्तीसगढ़ से महाकुंभ मेले जा रहे बोलेरो और बस में भीषण टक्कर, 10 की मौत, 19 घायल

Accident In Uttar Pradesh
-उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर भीषण हादसा
मिर्जापुर। Accident In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर एक भीषण हादसा हुआ है और बोलेरो और बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है। 19 लोग घायल हुए हैं। बस और बोलेरो के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए यमुनानगर के डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे मेजा थाना क्षेत्र के प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग पर हुई, जब महाकुंभ मेले के लिए छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बोलेरो ने बस को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम (Accident In Uttar Pradesh) के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है। इस बीच, दुर्घटना का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस दुर्घटना की आगे की जांच कर रही है।
बस सवार ज्यादातर लोग सो रहे थे
घायल श्रद्धालु रोडमल ने बताया कि हादसे के वक्त बस में सवार ज्यादातर लोग सो रहे थे। अचानक भीषण टक्कर हुई। उस समय मैं जाग रहा था और बस के केबिन में बैठा था। बेकाबू बोलेरो सामने से बस से भिड़ गई। गनीमत रही कि मैं किसी तरह बच गया।
मृतकों के घरवाले प्रयागराज रवाना
कोरबा कलेक्टर अजीत बंसल ने कहा- प्रयागराज पुलिस से हम संपर्क में हैं। एसपी ने वहां की पुलिस से बात की है। श्रद्धालुओं के घरवालों को सूचना दे दी गई है। उनके घरवाले प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं। प्रयागराज से कोऑर्डिनेड करके हम आगे की कार्रवाई करेंगे।