Rashifal: तुला राशि वालों को नौकरी में दिक्कतें, कर्क राशि वालों के लिए शुभ… |

Rashifal: तुला राशि वालों को नौकरी में दिक्कतें, कर्क राशि वालों के लिए शुभ…

Horoscope, People in Libra, have difficulty in job, good for Cancer sign,

rashifal

मेष:

Rashifal: आज वृष राशि का दिन काफी व्यस्त रहेगा। हालांकि आज इस राशि के जातकों को साझेदारी में कोई भी कार्य शुरू करने से पहले एक बार विचार जरूर कर लेना चाहिए।

वृषभ:

आमतौर पर आपका सोमवार का दिन काफी व्यस्त रहता है। लेकिन आज आपको काम से थोड़ी राहत मिलेगी। इस दौरान आप अपने अधूरे पड़े कार्यों को भी निपटाने की कोशिश करेंगे।

मिथुन:

सोमवार का दिन आपके लिए एक नहीं बल्कि अनेक प्रकार के कार्यों को निपटाने का हो सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि किसी भी कार्य में जल्दबाजी अच्छी नहीं होती। आप सोच-समझकर अपने कार्यों की एक लिस्ट तैयार कर लें।

कर्क :

आज आपके पास एक नहीं बल्कि कई सारे काम होंगे। घर पर भी और कार्यक्षेत्र में भी। इसलिए जरूरत है कि आप इन दोनों चीजों को बैलंस करके चलें। इससे आपके कार्यक्षेत्र और परिवार दोनों में ही वाद-विवाद की संभावनाएं न के बराबर हो जाएंगी।

सिंह:

आज हो सकता है कि आपको अपने वाहन के मेंटिनेंस का जिम्मा उठाना पड़े। तो इस बारे में परेशान होने की बजाए शांत मन से कार्य करें। नौकरी के लिए अगर प्रयासरत हैं तो आज मौके मिल सकते हैं।

कन्या:

सोमवार आपके लिए काफी बिजी रहता है। लेकिन इन सबके बीच अपने पारिवारिक दायित्वों की उपेक्षा करना अच्छी बात नहीं। ध्यान रखें कि कैसी भी मुश्किल घड़ी हो परिवार साथ हो तो सारी टेंशन पलभर में ही दूर हो जाती है।

तुला:

आज आप नौकरी की दिक्कतें दूर करने में सक्षम होंगे। लेकिन फिर भी दिन भर कुछ न कुछ लगा ही रहेगा। बेहतर होगा कि परेशान होने के बजाए आप अपने कार्य पर फोकस करें। अन्यथा विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते ही रहेंगे।

वृश्चिक:

आपने हाल-फिलहाल नई नौकरी जॉइन की है। ऐसे में आपकी कार्य संबंधी टेंशन भी बढ़ जाएगी। हो सकता है कि कुछ नए दायित्वों को निभाने में आज आपको तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़े।

धनु:

आज के दिन घर के रख-रखाव का सारा भार आपके कंधों पर आ सकता है। इसलिए बिना किसी स्ट्रेस के आप एक लिस्ट तैयार कर लें। उसके बाद एक-एक करके उन्हें पूरा करने का प्रयास करें।

मकर:

घर से काम करते हैं तो आज आपका पूरा दिन व्यस्त ही रहेगा। लेकिन कुछ वरिष्ठ अधिकारी आपको इस दिन ड्यूटी पर ऑफिस में भी बुला सकते हैं। मन मारकर आप एक्स्ट्रा कार्य के लिए निकल सकते हैं।

कुंभ:

आज कार्यालय संबंधी कार्यों को लेकर मन में दुविधा हो सकती है। विदेश में रह रहे किसी स्नेहीजन का समाचार मिलेगा। व्यापार में हैं तो आज आपके व्यापार में वृद्धि होने के साथ ही व्यापार में किये गए सौदे लाभदायक साबित होंगे।

मीन:

सोमवार का दिन आपके भाग्य में वृद्धि कराएगा। साथ ही आपको आकस्मिक धन लाभ भी होगा। विदेश जाने के इच्छुक लोगों के चल रहे प्रयास सफल होंगे। पारिवारिक सदस्यों के बीच आज मनमुटाव की स्थिति हो सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *