विधानसभा में माननीयों की होली, उड़़ाए अबीर गुलाल और फाग गीतों पर जमकर झूमे

cm sai and bhupesh baghel
रायपुर/नवप्रदेश। वो पल भी आया, जब पक्ष और विपक्ष ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की हार्दिक बधाई दी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक संदीप साहू आदि को सीएम साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
फाग गीतों पर डिप्टी सीएम अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप और भाजपा विधायक अजय चन्द्राकर जमकर झूमे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सीएम विष्णुदेव साय, विधायक धरमलाल कौशिक आदि ने जमकर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री रामविचार नेताम भी होली की मस्ती में डूबे नजर आए।