Home Run Bulldozer : 35 साल से रह रहे परिवार के घर पर चलाया बुलडोजर, कार्रवाई को लेकर तहसील ऑफिस पहुंचे ग्रामीण

Home Run Bulldozer : 35 साल से रह रहे परिवार के घर पर चलाया बुलडोजर, कार्रवाई को लेकर तहसील ऑफिस पहुंचे ग्रामीण

Home Run Bulldozer
खरोरा। खरोरा तहसील के ग्राम मोहरेंगा में गांव के मालगुजार ने 35 साल से रह रहे एक ग्रामीण के घर पर दिन दहाड़े बुलडोजर (Home Run Bulldozer) चला दिया। चंद मिनिटों में कच्चा घर जमींदोज हो गया और साथ में पूरा सामान भी।

आरोपी जमींदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण तहसील ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन किया। आरोपी मालगुजार ओमी गुप्ता व लक्ष्मी गुप्ता दोपहर में तोरण लाल के घर पहुंचे और सीधे बुलडोजर (Home Run Bulldozer) चलाकर कच्चे मकान को जमींदोज कर दिया। 

घर वाले कुछ समझ पाते तब तक घर में रखा सभी समान, खाने-पीने के बर्तन सब जमींदोज हो गए। गांव में इस बात की खबर लगते ही बड़ी संख्या मे ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विरोध किया। 

ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए मालगुजार वहां से चलता बना। मामले की शिकायत को लेकर ग्रामीण खरोरा थाने पहुंचे जहां पुलिस वालों ने राजस्व का मामला बताकर तहसील कार्यालय (Home Run Bulldozer) भेज दिया।

तहसील ऑफिस पहुंचकर ग्रामीण मालगुजार ओमी गुप्ता व लक्ष्मी गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों डटे रहे।

ग्रामीणों के गुस्से को भांप एसडीएम टंडन व तहसीलदार खरोरा ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।

अचानक आया और मकान पर चला दिया बुलडोजर

पीडि़त तोरण साहू ने बताया कि ओमी गुप्ता अचानक आए और कच्चे मकान पर बुलडोजर चलाना शुरु कर दिया। जिसके चलते हमारा कीमती सामान सहित बर्तन, राशन सब जमींदोज हो गया। हम इस जगह पर 35 साल से काबिज थे। इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत मकान को बनाया था लेकिन जमीदार ने स्वयं की भूमि बताकर अचानक कच्चे मकान को बुलडोजर से तोड़ दिया। जिस की जानकारी हमने तहसीलदार के समक्ष की।

गरीब के कच्चे मकान को तोड़ा-

सरपंच सरजू साहू ने बताया की अचानक जमींदार ओमी गुप्ता द्वारा गरीबों के कच्चे मकान को तोड़ा गया जो कानून के विरुद्ध है। इसकी शिकायत हमने तहसीलदार और थाने में की है और ओमी गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग की है।

हमने मामले को संज्ञान में लिया है-

तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि ग्रामीणों के शिकायत पर हमने मामले को संज्ञान में लिया है क्योंकि जमीन किसी की भी हो इस तरह की कार्रवाई करना गैरकानूनी है व नियम विरुद्ध है। हम शिकायत के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *