BREAKING: गृहमंत्री की बैठक के दौरान राजधानी में हुई ये बड़ी वारदात

BREAKING: गृहमंत्री की बैठक के दौरान राजधानी में हुई ये बड़ी वारदात

home minister tamradhwaj sahu, capital raipur, during meeting, loot of 26 lakh rupees, navpradesh,

loot in raipur

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (home minister tamradhwaj sahu) द्वारा राजधानी रायपुर (capital raipur) में ली जा रही अहम बैठक के दौरान (during meeting) ही राजधानी में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने 26 लाख रुपए लूट लिए (loot of 26 lakh rupees) ।

केंद्र व राज्य सरकार की भर्तियों के लिए विजिट करते रहें- Link

इस वारदात से प्रदेश के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरअसल शुक्रवार को  जिस वक्त गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (home minister tamradhwaj sahu) राजधानी रायपुर (captial raipur) में गृह विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर (during meeting) सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे उसी वक्त रायपुर में 26 लाख रुपए की लूट (loot of 26 lakh rupees) को अंजाम दे दिया दिया।

इसको  लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि हर व्यक्ति को पुलिस के पीछे नहीं लगाया जा सकता। किसके दिमाग में क्या घूम रहा है ये नहीं कहा जा सकता। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

1 thought on “BREAKING: गृहमंत्री की बैठक के दौरान राजधानी में हुई ये बड़ी वारदात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *