दो दिवस प्रवास पर गृहमंत्री अमित शाह 4 को पहुंचेंगे राजधानी, बस्तर पण्डुम समारोह और नक्सल मुद्दे पर करेंगे बैठक

Amit Shah Chhattisgarh visit
-गृहमंत्री अमित शाह 4 और 5 अप्रैल को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास रहेंगे
रायपुर/नवप्रदेश। Amit Shah Chhattisgarh visit: बस्तर पण्डुम के समापन समारोह में शामिल होने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 और 5 अप्रैल को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास रहेंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री दंतेवाड़ा में चल रहे बस्तर पण्डुम समारोह में हिस्सा लेंगे वे 4 अप्रैल की देर शाम राजधानी पहुंचेंगे। उसके बाद नक्सल मुद्दे को लेकर बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
केन्द्रीय गृहमंत्री 5 अप्रैल को दंतेवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। वे बस्तर में चल रहे पण्डुम समारोह (Amit Shah Chhattisgarh visit) में शामिल होंगे साथ ही बस्तर की पारंपरिक संस्कृति से भी रूबरू होंगे। दंतेवाड़ा में एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। जिसमें राज्य की नक्सल समस्या को लेकर चर्चा होगी। सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ केन्द्र और राज्य के बीच समन्वय को लेकर भी चर्चा होगी।
गृहमंत्री ने मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त देश की घोषणा की है। जिसके अनुरूप आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। नक्सलियों से गृहमंत्री ने आह्वान भी किया है कि वे बंदूक छोड़ मुख्य धारा में लौट आए। जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा नक्सल उन्मूलन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री नक्सल उन्मूलन को लेकर भी बैठक में चर्चा करेंगे।