देर रात राजधानी पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, नक्सलवाद पर बड़ी बैठक लेंगे..
रायपुर। Amit shah in raipur: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आज रात 10 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। श्री शाह वायुसेना के विशेष विमान से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है कि क्योंकि रायपुर में देश से नक्सलवाद के खात्मे पर हाईप्रोफाइल बैठक लेने वाले है।
श्री शाह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। श्री शाह ( Amit shah in raipur) के साथ गृह मंत्रालय के आला अफसर भी रायपुर पहुंच रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री तीन दिन तक रायपुर में ही रहेंगे। शाह विभाग की हर छोटी-बड़ी अपडेट रायपुर से ही लेंगे। आस-पास के राज्यों में नक्सल मूवमेंट की रिपोर्ट भी अफसरों से गृहमंत्री लेने वाले हैं। छत्तीसगढ़ के डीजीपी भी इसे लेकर रिपोर्ट तैयार कर ली गई है जिसका प्रेजेंटेशन हाई लेवल मीटिंग में होने वाला है।
ऐसा है कार्यक्रम
- -अमित शाह 23 से 25 अगस्त तक रायपुर में रहेंगे।
- -गृहमंत्री 24 अगस्त 2024 को सुबह चम्पारण में महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम का दौरा करेंगे
- -छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक
- -छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा एवं विकास संबंधी बैठक
- -केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 अगस्त 2024 को सुबह 10:30 बजे एन.सी.बी. ऑफिस, रायपुर का उद्घाटन करेंगे और समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।
- -होटल मेफेयर, रायपुर में दोपहर 01:30 बजे छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार से संबंधित बैठक में शामिल होंगे।
- -प्रदेश के भाजपा नेताओं और मंत्रियों से सरकार और संगठन के काम-काज का ब्योरा लेंगे।