गृहमंत्री अमित शाह ने चम्पेश्वर महादेव के दर्शन कर पूजा अर्चना की
![Home Minister Amit Shah visited Champeshwar Mahadev and offered prayers](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2024/08/Home-Minister-Amit-Shah--1024x576.jpg)
Home Minister Amit Shah
रायपुर/नवप्रदेश। Home Minister Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह ने चम्पेश्वर महादेव के दर्शन कर पूजा अर्चना की। गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह का चंपारण पहले भी आ चुके है। श्री साह साल 2001 में भी वे अपनी मां के साथ चंपारण में महाप्रभु वल्लभाचार्य की पूजा के लिए आ चुके हैं।
साल 2013 में बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में भी वे चंपारण आने वाले थे। लेकिन किसी कारण से उनका यह कार्यक्रम स्थगित हो गया था। श्री शाह पहली बार पत्नी सहित चंपारण पहुंचेंगे। यहां पर वे लगभग 20-30 मिनट रूकेंगे और महाप्रभु वल्लभाचार्य की पूजा करेंगे।