अमित शाह का विमान उड़ाने झूठ बोलने वाले विंग कमांडर का ये हुआ हाल
नई दिल्ली/नवप्रदेश। गृहमंत्री अमित शाह (home minister amit shah) का विमान (aircraft) उड़ाने के लिए झूठ (false) बोलने के आरोपों का सामना कर हरे विंग कमांडर (wing commander) ने इस्तीफे (resignation) की पेशकश की है। विंग कमांडर का नाम जेएस संगवान है और वह बीएसएफ में पदस्थ है।
विंग कमांडर (wing commander) संगवान पर आरोप है कि उन्होंने जुलाई में एलएंडटी कंपनी की फ्लाइट को शाह (home minister amit shah) को बैठाकर उड़ाने के लिए अपनी पहचान बदलकर एलएंडटी से झूठ बोला। जुलाई माह में विंग कमांडर (wing commander) संगवान ने खुद को बीएसएफ एयर विंग का वरिष्ठ अधिकारी बताते हुए शाह को लेकर विमान उड़ाने का अनुरोध किया।
विंग कमांडर संगवान (wing commander sangwan) ने एलएंड टी को मेल कर यह भी बताया कि उन्हें 4000 घंटों की उड़ान का अनुभव है। एलएंडटी ने उन्हें शाह (home minister amit shah) का विमान (aircraft) उड़ाने की इजाजत भी दे दी, लेकिन उड़ान से दो दिन पूर्व बीएसएफ एयर विंग में इंक्वायरी कर इस बारे में पता लगाया, जिसके बाद झूठ (false) का पर्दाफाश हो गया। अब बीएसएफ के सूत्रों ने बताया है कि संगवान ने बीएसएफ एयर विंग से अपने इस्तीफे (resignation) की पेशकश की है। हालांकि इसे अभी स्वीकार नहीं किया गया है, क्योंकि उनके खिलाफ अभी आंतरिक जांच चल रही है।