Home Loan EMI Cut : 50 लाख के लोन पर सालाना 9456 रुपये की बचत, जानिए 20 से 30 लाख के कर्ज पर अब कितनी कम होगी EMI

Home Loan EMI Cut

Home Loan EMI Cut

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में एक बार फिर बड़ी कटौती (RBI Repo Rate) कर दी है. MPC Meeting में फैसला लेते हुए रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कमी की गई है. इसके बाद Repo Rate घटकर 5.25% पर आ गया है. आरबीआई गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने शुक्रवार को इस कटौती की घोषणा की. केंद्रीय बैंक के इस फैसले के बाद अब Home Loan और Auto Loan लेने वालों को राहत मिलेगी, क्योंकि उनकी EMI कम होगी.

Loan लेने वालों के लिए राहत

अगर आपने किसी बैंक से होम या ऑटो लोन लिया है, तो शुक्रवार को रेपो रेट कटौती आपके लिए बड़ी राहत है (EMI Saving). रेपो रेट सीधे बैंक लोन से जुड़ा होता है, इसलिए इसकी कटौती के बाद बैंक ब्याज दर कम कर सकते हैं, जिससे आपकी Monthly EMI घट जाएगी. अब देखते हैं 20, 30 और 50 लाख के लोन पर EMI कितनी कम होगी.

20 लाख के लोन पर EMI कितनी घटेगी?

अगर किसी व्यक्ति ने 20 लाख का Home Loan लिया है और टेन्योर 20 साल है. पहले 9% ब्याज पर EMI 17,995 रुपये आती थी. अब यदि बैंक भी 25 बेसिस पॉइंट की कमी लागू करे और ब्याज 8.75% हो जाए तो EMI 17,674 रुपये होगी. यानी हर महीने 321 रुपये कम, साल में कुल 3852 रुपये की बचत.

25 लाख के लोन पर EMI

25 लाख के होम लोन पर 20 साल की अवधि और 9% ब्याज पर EMI 22,493 रुपये थी. अब 8.75% ब्याज होने पर EMI 22,093 रुपये होगी. हर महीने 400 रुपये कम देने होंगे यानी सालाना 4800 रुपये की बचत.

30 लाख के लोन पर कितनी बचत?

30 लाख रुपये के लोन पर 20 साल की अवधि और 8.50% ब्याज पर EMI 26,035 रुपये आती थी. अब 8.25% ब्याज पर EMI 25,562 रुपये हो जाएगी. यानी हर महीने 473 रुपये की राहत, सालाना लगभग 5676 रुपये की बचत.

50 लाख का Loan (30 साल की अवधि)

50 लाख रुपये का लोन 30 साल के लिए 8.50% ब्याज पर लेने पर EMI 38,446 रुपये बनती थी. अब 8.25% ब्याज पर EMI 37,563 रुपये होगी. यानी EMI में 833 रुपये की मासिक बचत और पूरे वर्ष में 9996 रुपये की कमी.

वहीं 50 लाख का Home Loan (20 साल)

पहले 8.50% ब्याज पर EMI 43,391 रुपये थी. अब 8.25% रहने पर EMI 42,603 रुपये होगी. यानी हर महीने 788 रुपये कम, और सालाना कुल 9456 रुपये की बचत.

You may have missed