गृह विभाग ने जारी किया आदेश- छत्तीसगढ़ कैडर के 4 IPS अफसरों को मिली पोस्टिंग..
रायपुर/नवप्रदेश। 4 IPS officers of Chhattisgarh cadre got posting: प्रदेश के 4 आईपीएस अफसरों की सेकंड राउंड की टे्रनिंग पूरी होने के बाद आज गृह विभाग ने इन चार अफसरों को पोस्टिंग दी है। ये चारों आईपीएस अफसर अब नगर पुलिस अधीक्षक के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।
गृह विभाग (4 IPS officers of Chhattisgarh cadre got posting) के जारी आदेश के अनुसार आकाश श्रीमाल नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर, अजय कुमार नगर पुलिस अधीक्षक रायपुर, अक्षय प्रमोद नगर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, विमल कुमार पाठक नगर पुलिस अधीक्षक दरी कोरबा की जिम्मेदारी संभालेंगे।