छत्तीसगढ़ में होली की पूर्व संध्या पर दोनों दलों में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

छत्तीसगढ़ में होली की पूर्व संध्या पर दोनों दलों में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

holi news, kamalnath government crisis, change in cg congress, change in cg bjp, minister kawasi lakhma,

holi news

holi news: मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जाएंगे राज्यसभा, टी.एस. सिंह देव को छत्तीसगढ़ की कमान

रायपुर(नव प्रदेश होस)। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार पर मंडराते संकट के बादल को मद्देनजर रख कर कांग्रेस हाई कमान ने एहतियाती कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याती को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने उनका उपयोग राष्ट्रीय राजनीति में करने का फैसला किया है। उन्हे राज्य सभा भेजा जा रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इसके लिए मोतीलाल वोरा और गिरीश देवांगन में से किसकी टिकट काटी जाएगी? कांग्रेस सुत्रों के मुताबिक कांग्रेस हाई कमान ने भुपेश बघेल की आक्रामक कार्यशौली को देखते हुए उन्हें राज्यसभा में कांग्रेस ससंदीय दल का नेता नियुक्त करने का निश्चय किया  है ताकि वे संसद में मोदी सरकार की बखिया उधेड़ सके। भूपेश बघेल के स्थान पर टी.एस. सिंह देव को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी जा रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल रहे ताम्रध्वज साहू को उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा है। ताकि कंाग्रेस से नाराज चल रहे साहु समाज को साधा जा सके।
छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त मुख्यमंत्री टी.एस.सिंह देव होली के दिन की अपने नए मंत्रीमण्डल का गठन करेंगे। उनकी टीम में नए चेहरों को तरजीह दी जाएगी और सरगुजा संभाग को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाएगा। दुर्ग संभाग से विधायक अरूण वोरा की लॉटरी लगने जा रही है उन्हे लोक निर्माण और जलसंसाधन विभाग के मंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है। यह खबर मिलते ही दुर्ग में विधायक अरूण वोरा के निवास पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है और कांग्रेस कार्यकार्ता होली के साथ ही दीपावली भी मना रहे है। टी.एस. सिंह देव ने प्रदेश के बुजुर्गो को होली का नायाब तोहफा देते हुए युवा आयोग की तर्ज पर बुजुर्ग आयोग गठित करने की घोषणा कर दी है।(होली न्यूज)

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

रायपुर। (नवप्रदेश होस) भाजपा हाई कमान ने छत्तीसगढ़ भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम पर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को भाजपा का नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। भाजपा के रणनीतिकारों का मानना है कि डॉ रमन सिंह को पूर्व में जब प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी गईथी तो उनके नेतृत्व में भाजपा ने 2003 में छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाई थी और लगातार तीन बार भाजपा की ही सरकार बनी थी। वे भाजपा संगठन के लिए भाग्यशाली रहे है। डॉ रमन सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने से उनके समर्थकों में होली खुशी दोगुनी हो गई है और वे ढोल नंगाड़ो की छाप पर नांच कर गली गली अपनी खुशी का इजहार कर रहे है। वहीं विधायक ब्रजमोहन अग्रवाल इस निर्णय से नाराज होकर अज्ञातवास पर चले गए है और उन्होने होली त्यौहार का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकता : कवासी लखमा

रायपुर। (नवप्रदेश होस) छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने दावा किया है कि पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस छत्तीसगढ़ में किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उन्होने कहा है कि कोरोना हो या स्वाईन फ्लू ऐसे हर विदेशी रोग का इलाज छत्तीसगढ़़ में देसी उपचार सर्व सुलभ है। उनका कहना है कि कोरोना और स्वाईन फ्लू आदि घातक बीमारियों की शुरूआत सर्दी, जुकाम और खांसी से ही होती है। कहने का मतलब यह कि सर्दी जुकाम इन खतरनाक बीमारियों की फस्ट स्टेज कहलाती है और छत्तीसगढ़ में हर गंभीर बीमारी की फस्ट स्टेज में ही दवा दारू कर दी जाती है। छत्तीसगढ़ में दारू ही दवा का काम करती है। इसीलिए छत्तीसगढ़ सरकार धान के कटोरे को दारू की प्याली के रूप में तब्दील करने की हर संभव कोशिश कर रही है ताकि लोग खतरनाक बीमारियों की चपेट में न आएं। विपक्ष बार बार शराब बंदी की मांग इसीलिए करता है कि लोग स्वाईन फ्लू और कोरोना की चपेट में आएं और दवा कारोबारियों की बल्ले बल्ले हो जाएं। उन्होने कहा है कि मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी महिलाओं के लिए अलग से शराब दुकान खोली जाएगी, पहली दुकान राजधानी में होली के दिन खुलेगी और इस दिन सभी महिलाओं को मुफ्त में शराब मिलेगी। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार मध्य प्रदेश सरकार से एक कदम और आगे बढ़ाएगी और बहुत जल्द बच्चों के लिए भी अलग से शराब दुकाने खोली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *