राष्ट्रीय स्तर के चार हॉकी खिलाड़ियों की सड़क हादसे में मौत, तीन घायल |

राष्ट्रीय स्तर के चार हॉकी खिलाड़ियों की सड़क हादसे में मौत, तीन घायल

hockey four hockey players, hoshangabad, road accident, dies, navpradesh

damaged car of players

भोपाल/नवप्रदेश। सोमवार की सुबह राष्ट्रीय खेल हॉकी (hockey) के लिए बेहद दु:खद खबर लेकर आई। मध्य प्रदेश हॉकी एकेडमी के चार हॉकी खिलाड़ियों (four hockey players) की सुबह होशंगाबाद (hoshangabad) के पास सड़क हादसे (road accident) में मौत (dies) हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये सभी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी (four hockey players) थे, जो इटारसी (itarsi) से होशंगाबाद (hoshangabad) में आयोजित ध्यानचंद  ट्रॉफी में भाग लेने के लिए आ रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इटारसी (itarsi) व होशंगाबाद (hoshangabad) के बीच रहसलपुर गांव में खिलाड़ियों की कार एक पेड़ से जा टकराई जिसकी वजह से यह भीषण हादसा (road accident) हुआ और चार खिलाड़ियों की मौत (dies) हो गई।

हादसे के बाद टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हादसे पर दु:ख जताते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। वहीं खेल मंत्री जीतू पटवारी हादसे पर गंभीरता को देखते हुए अपने कार्यक्रम स्थगित कर होशंगाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *