HM Said That IED Is A Hindrance In Development : IED ब्लास्ट में घायल युवक गुड्डू मेरा भाई, हम हर संभव मदद करेंगे

HM Said That IED Is A Hindrance In Development : IED ब्लास्ट में घायल युवक गुड्डू मेरा भाई, हम हर संभव मदद करेंगे

HM Said That IED Is A Hindrance In Development :

HM Said That IED Is A Hindrance In Development :

रायपुर/नवप्रदेश। HM Said That IED Is A Hindrance In Development : रविवार को गृहमंत्री विजय शर्मा रायपुर के एक अस्पताल में पहुंचे। यहां IED ब्लास्ट में घायल युवक और उसके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने घायल युवक गुड्‌डू के परिजनों से कहा- गुड्‌डू मेरा भाई है। हम हर संभव मदद करेंगे। मुलाकात के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि युवक का दाहिना पैर काटना पड़ेगा। इन्फेक्शन बहुत हो चुका है, 11 तारीख को घटना हुई थी।

गृहमंत्री ने बस्तर का दर्द बयान करे हुए कहा- बस्तर के गांव में अगर बिजली पहुंच जाए, बस्तर के गांव में अगर अस्पताल खुल जाए, स्कूल खुल जाए तो किसी को क्या दिक्कत है। यहां IED के जितने भी विषय हुए हैं यह भी बस्तर के उन्नति के मार्ग में रोक लगाते हैं। बस्तर के गांव में स्कूल अस्पताल बिजली पानी पहुंचे ये नक्सली नहीं चाहते।

गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की माओवाद के विरुद्ध नीतियों के प्रभाव से नक्सली बौखला गए हैं, इसलिए वह कायराना हरकत में उतर आए हैं। गुड्डू और उसके परिवार का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि 17 दिनों तक कठिन परिस्थितियों में भी गुड्डू ने हिम्मत नहीं हारी, अब वह हमारी जिम्मेदारी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में जल्द स्वस्थ होगा। गुड्डू का हौसला बताता है कि बस्तर का खून अभी पानी नही हुआ है।

बीजापुर के ग्राम कचिलवार थाना नैमेड निवासी गुड्डू लेकाम निजी काम से चेरला तेलंगाना गया हुआ था। 11 मार्च को वह जंगल के रास्ते पैदल घर लौट रहा था इसी बीच इतावर गांव के पास पहुंचते ही शाम 7:30 बजे के आसपास वह नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईडी बम की चपेट में आ गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *