बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत! भारतीय महिलाओं को हराकर तोड़ा ‘एकाधिकार’
नई दिल्ली। indian women cricket team: बांग्लादेश महिला टीम ने पहली बार वनडे मैच में भारतीय महिला टीम को हराने का ऐतिहासिक कारनामा किया है। भारतीय महिला टीम बांग्लादेश दौरे पर है और वहां रोमांचक वनडे सीरीज होनी है। इस सीरीज का उद्घाटन मैच आज खेला गया। शुरुआती मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा और मेजबान टीम ने विजयी शुरुआत की।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत 40 रनों से हार गया। बारिश के कारण मैच थोड़ी देर के लिए रूका। इसलिए डकवर्थ-लुईस नियम के तहत हमरनप्रीत कौर की अगुवाई वाले भारत को एक लक्ष्य दिया गया। लेकिन पूरी भारतीय टीम महज 113 रन पर आउट हो गई।
बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस बीच, बांग्लादेश ने 43 ओवर में 152 रन बनाए। कप्तान निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अमनजोत कौर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
लेकिन 153 रनों की चुनौती का पीछा करते हुए भारतीय टीम 35.5 ओवर में 113 रन पर आउट हो गई। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 20 रन बनाए जबकि देविका वैद्य नाबाद (10), प्रिया पुनिया (10), स्मृति मंधाना (11), यास्तिका भाटिया (15), कप्तान हरमनप्रीत कौर (5) और जेमिमा रोड्रिग्ज (10) रन बनाकर आउट हुईं।