Hisar Breaking : हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट...

Hisar Breaking : हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट…

Hisar Breaking: Accident of former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda's car....

Hisar Breaking

हिसार/नवप्रदेश। Hisar Breaking : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गाड़ी का शनिवार को हिसार में एक्सीडेंट हो गया। उनकी गाड़ी आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए। हादसा नील गाय के अचानक सामने आने से हुआ। हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार, हादसे के समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा गाड़ी में आगे वाली सीट पर बैठे थे। हादसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दूसरी गाड़ी से घिराये गांव में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल गए। बता दें कि गाड़ी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ पूर्व मंत्री जयप्रकाश, वीरेंद्र सिंह, धर्मवीर गोयत, नरेश सेलवाल भी थे। किसी को चोट नहीं आई है।

हादसे पर क्या बोले हुड्डा

हिसार के पुलिस (Hisar Breaking) अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया, ”अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई और (पूर्व सीएम) हुड्डा के वाहन से जा टकराई।” इस घटना पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जानवर ने हमारी गाड़ी को टक्कर मारी, लेकिन सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपना कार्यक्रम जारी रख रहा हूं और एक समारोह के लिए एक गांव जा रहा हूं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *