देश के इस बड़े संगठन ने की गोडसे की पूजा, फिर कार्यकर्ताओं का हुआ ये हाल |

देश के इस बड़े संगठन ने की गोडसे की पूजा, फिर कार्यकर्ताओं का हुआ ये हाल

hindu mahasabha, activist, nathuram godse, worship, fir, navpradesh,

hindu mahasabha activist worshiping godse

ग्वालियर, रायपुर/नवप्रदेश। ग्वालियर में हिंदू महासभा (hindu mahasabha) के कार्यकर्ताओं (activist) को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे (nathuram godse) की पूजा (worship) करना महंगा पड़ गया है। हिंदू महासभा के कुछ कार्यकर्ताओं पर शनिवार को ग्वालियर पुलिस ने एफआईआर (fir) दर्ज कर ली।

बता दें कि हिंदू महासभा (hindu mahasabha) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ग्वालियर स्थित कार्यालय में नाथूराम गोडसे का 70वां बलिदान दिवस मनाया था। इस अवसर पर कुछ कार्यकर्ताओं ने नाथूराम गोडसे के चित्र की पूजा की थी। कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें हिंदू महासभा के कुछ कार्यकर्ता गोडसे की पूजा और आरती करते देखा जा सकता है। इन कार्यकर्तांओं (activist) पर शनिवार को ग्वालियर पुलिस ने एफआईआर (fir) दर्ज कर ली। गौरतलब है कि वर्ष 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।

गोडसे के भाषणों को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग

ग्वालियर में शुक्रवार को हिंदू महासभा ने न केवल गोडसे की पूजा की, बल्कि प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा। इसमें मांग की गई है कि नाथूराम गोडसे के अंतिम समय के भाषणों को सार्वजनिक किया जाए और उसे मध्य प्रदेश के पाठ्यक्रम में शामिल भी किया जाए। कांग्र्रेस ने इसका जमकर विरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *