आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए हिमाचल के प्रवीण शर्मा; 2 महीने में होने वाली थी शादी और…

आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए हिमाचल के प्रवीण शर्मा; 2 महीने में होने वाली थी शादी और…

Himachal's Praveen Sharma martyred while fighting terrorists; was to get married in 2 months and…

Praveen Sharma martyred

-अनंतनाग आतंकी हमले में हिमाचल प्रदेश का जवान शहीद

नई दिल्ली। Praveen Sharma martyred: भारतीय सेना के एक और वीर जवान ने भारत माता की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दे दिया है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पिछले दो दिनों से चल रहे ऑपरेशन रक्षक में सिरमौर जिले का बेटा प्रवीण शर्मा शहीद हो गया है। प्रवीण शर्मा सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के पालू गांव के रहने वाले थे। वह वन पैरा स्पेशल फोर्स में तैनात थे और केवल 26 साल के थे।

प्रवीण अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और खबरें हैं कि दो महीने में उसकी शादी होने वाली है। जिले के सिरमौर के उपायुक्त सुमित खिमटा के मुताबिक शहीद प्रवीण शर्मा का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह चंडीगढ़ पहुंचेगा। प्रशासन ने शव को चंडीगढ़ से लाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में राजगढ़ के एसडीएम को उचित दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं। सोमवार को शहीद जवान का उनके पैतृक गांव हाब्बन में राजकीय सम्मान (Praveen Sharma martyred) के साथ सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रवीण शर्मा की शहादत की चर्चा पूरे हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश में हो गई है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, उद्योग मंत्री हर्षवद्र्धन चौहान और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शहीद प्रवीण शर्मा के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इससे पहले 24 जुलाई को श्रीनगर के पास आतंकियों से मुठभेड़ में गनर दिलावर खान शहीद हो गए थे। वह हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रहने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *