High Voltage Drama : इलाज नहीं मिला तो ब्रिज से कूदकर खुदकुशी की कोशिश |

High Voltage Drama : इलाज नहीं मिला तो ब्रिज से कूदकर खुदकुशी की कोशिश

High Voltage Drama: If treatment is not found then attempt suicide by jumping off the bridge

High Voltage Drama

रायपुर/नवप्रदेश। High Voltage Drama : प्रदेश के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल के ठीक सामने बने स्काईवॉक पर एक युवक चढ़ गया और वहां से कूदकर जान देने की कोशिश की। काफी देर तक वह नीचे कूदकर जान देने की धमकी देता रहा। युवक का नाम साकेत बताया जा रहा है।

भागते हुए पहुंचे विधायक कुलदीप जुनेजा

राहगीरों ने पुलिस (High Voltage Drama) को इसकी खबर दी इसके बाद देखते ही देखते हैं यहां लोगों का जमघट लग गया। पास के ही देवेंद्र नगर चौक से भागते हुए विधायक कुलदीप जुनेजा पहुंचे। युवक को समझाने का प्रयास किया, मगर युवक नहीं माना। साकेत नाम की युवकों को समझाते हुए फायर डिपार्टमेंट के रेस्क्यू टीम के मेंबर अनिल मांडले योगेश और पेनु ब्रिज के ऊपर चढ़ गए और युवक को समझाते रहे।

पैरों के सहारे उल्टा लटका फिर कूदा

मगर तभी युवक पैर के सहारे उल्टा लटक गया। फिर उसने छलांग लगा ली। फायर डिपार्टमेंट की दूसरी टीम के लक्ष्मी वर्मा, राजेश कश्यप, खुमान वर्मा, स्टीफन , ईश्वर राव नीचे मौजूद थे पुलिस के साथ मिलकर इस युवक को पकड़ा गया। युवक को हल्की चोटें भी आई हैं। अब इसे अंबेडकर अस्पताल में ही इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
मध्यप्रदेश के सतना का रहने वाला है युवक

MP का रहने वाला है युवक

पुलिस के अनुसार साकेत नाम का यह युवक मध्यप्रदेश के सतना का रहने वाला है। अस्पताल (High Voltage Drama) में इलाज ना मिल पाने की वजह से इसकी अस्पताल के स्टाफ से भी बहस हुई इसके बाद यह भागकर अस्पताल के बाहर गया और सामने स्काईवॉक पर चढ़ गया। करीब 45 मिनट तक इसने हाई वोल्टेज बहुत बड़ा ड्रामा रचाया। सड़क पर काफी जाम के हालात भी बने अब पुलिस युवक के परिजनों का पता लगा रही है। युवक के खिलाफ इस आत्मघाती कदम की वजह से कार्यवाही भी की जा सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *