High Tension Line : धू-धू कर जला ऑटो...7 लोग जिंदा जले, मौके पर ही मौत |

High Tension Line : धू-धू कर जला ऑटो…7 लोग जिंदा जले, मौके पर ही मौत

High Tension Line: Auto burnt by smoke...7 people burnt alive, died on the spot

High Tension Line

नई दिल्ली/नवप्रदेश। High Tension Line : ऑटो पर हाईटेंशन तार गिरने से धू-धू कर ऑटो में आग लगी और उसमे बैठे 7 लोग जिन्दा जल गए। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना गुरुवार को आंध्र प्रदेश के सत्यसाईं जिले से आई है। इस घटना से मरने वालों में सभी मजदूर थे और बुलावे पर मजदूरी के लिए पास के गांवों में जा रहे थे, लेकिन विधाता को कुछ और मंजूर था, लिहाजा बीच रास्ते में ही यह घटना घट गई। जबकि इस ऑटो में बैठे कुछ लोगों ने कूद कर अपनी जान बचा ली।

ड्राइवर और 5 अन्य सवारियों ने ऑटो से कूदकर किसी तरह बचाई जान

मिली जानकारी के अनुसार, (High Tension Line) खेतों में काम करने के लिए जा रहे मजदूर ऑटो में बैठे थे। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन ऑटो के ऊपर गिरी और मौके पर ही 7 लोगों की झुलसकर मौत हो गई जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर है। ड्राइवर और 5 अन्य सवारियों ने ऑटो से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

पुलिस ने बताया कि पास के गांव के किसान ने मजदूरों को बुलाया था। ये सभी एक सेवन सीटर ऑटो में बैठकर जा रहे थे। अचानक बिजली का तार गिरा और ऑटो में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इन्हें बचने तक का समय नहीं मिल पाया।

तड़ीमारी मंडल के चिल्लाकोंडायपल्ली गांव के पास हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक, सभी मजदूर थे। खेतों पर काम करने जा रहे थे। लक्ष्मी नाम की एक महिला को बचा लिया गया है, लेकिन उसकी हालत नाजुक है। मरने वाले गुड्डमपल्ली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई।

मृतक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना (High Tension Line) पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *