High Tech Exam Cheating : ऑटो में बैठी थी ‘गूगल गुरु’, अंदर परीक्षा दे रही थी सहेली…! बिलासपुर की सब इंजीनियर भर्ती में हाईटेक नकल कांड…Video Viral…

High Tech Exam Cheating
माइक्रो डिवाइस से चल रहा था पूरा ऑपरेशन…ईयरफोन, लैपटॉप और सिग्नल सिस्टम से बाहर से अंदर भेजे जा रहे थे उत्तर
बिलासपुर, 14 जुलाई। High Tech Exam Cheating : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आयोजित सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में उस समय हड़कंप मच गया, जब हाईटेक गैजेट्स से लैस दो युवतियां नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ ली गईं।
ये नकल कोई सामान्य कॉपी-पर्ची वाली नहीं थी – बल्कि एक थी ऑटो में बैठी ऑपरेटर, और दूसरी परीक्षा हॉल में बैठी रिसीवर, जो रीयल टाइम सिग्नल से उत्तर ले रही थी।
ईयरफोन, माइक्रो डिवाइस और लैपटॉप – ये कोई फिल्म नहीं, हकीकत है!
सरकंडा स्थित रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल परीक्षा केंद्र में पकड़ी गई ये युवतियां माइक्रो डिवाइस और लैपटॉप के जरिए बाहर से अंदर तक उत्तर पहुंचा रही थीं।
ऑटो चालक की चौकसी बनी ‘नकल ब्रेकर'(High Tech Exam Cheating)
ऑटो में बैठी युवती की संदिग्ध हरकतों ने एक जागरूक ऑटो ड्राइवर को सतर्क किया, जिसने तुरंत अपने परिचित NSUI नेता को सूचना दी और पुलिस तक मामला पहुंचाया।
जशपुर से आईं थी ‘टेक-स्मार्ट’ परीक्षार्थी
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों युवतियां जशपुर जिले की रहने वाली हैं और पूर्व-योजना के तहत गैजेट्स सहित परीक्षा में शामिल हुई थीं।
पुलिस ने जब्त किया:
एक लैपटॉप
ब्लूटूथ ईयर डिवाइस
माइक्रो सिग्नल सिस्टम
अन्य एडवांस कम्युनिकेशन (High Tech Exam Cheating)इक्विपमेंट
पुलिस जांच जारी, बड़ा रैकेट होने की आशंका
सरकंडा पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि यह व्यवस्थित नकल गिरोह का हिस्सा हो सकता है।