High-Speed Car Crash NH-31 : तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर से मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौत, चार गंभीर

High-Speed Car Crash NH-31

High-Speed Car Crash NH-31

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतर्रा के पास एनएच-31 (High-Speed Car Crash NH-31) पर शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। खैरागढ़ से अंबिकापुर जा रही तेज रफ्तार बलेनो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान विजय वर्मा (29 वर्ष) पिता केदार वर्मा, निवासी भवनी (जिला खैरागढ़) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विजय की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था और शादी की पहली सालगिरह से पहले ही यह दर्दनाक हादसा उसकी जिंदगी छीन ले गया। परिजनों को हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम का माहौल है।

हादसे में घायल लोगों में तिलेश्वर वर्मा (32 वर्ष) निवासी भवनी, मकुंदी वर्मा (49 वर्ष), अशोक वर्मा (35 वर्ष) निवासी जामुल (भिलाई), और संजय वर्मा (35 वर्ष) निवासी बोईरडीह शामिल हैं। चारों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तिलेश्वर की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, दुर्घटना सुतर्रा के पास बिलासपुर-कटघोरा एनएच-31 (High-Speed Car Crash NH-31) पर रात करीब 10 बजे हुई। जहां यह हादसा हुआ, उस स्थान पर डिवाइडर लंबे समय से टूटा हुआ है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यातायात पुलिस और नाका प्रबंधन को कई बार इस खतरनाक डिवाइडर की मरम्मत के लिए पत्र भेजे गए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन ने एनएच प्राधिकरण से सड़क की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं।