High Level Bridge Construction : बरसात में बंद मार्गों से मिलेगी स्थायी राहत, जशपुर को बड़ी सौगात

High Level Bridge Construction

High Level Bridge Construction

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सुशासन के दो वर्षों के भीतर आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में लगातार ठोस और दूरगामी निर्णय लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में जशपुर जिले को बरसात के मौसम में मार्ग अवरुद्ध होने और गांवों का संपर्क टूटने की वर्षों पुरानी समस्या से स्थायी राहत दिलाने की दिशा में ऐतिहासिक सौगात दी गई है।

प्रदेश सरकार ने जशपुर जिले में उच्चस्तरीय पुलों (High Level Bridge Construction) के निर्माण के लिए 109 करोड़ 09 लाख रुपये तथा 215 छोटे पुल-पुलिया निर्माण के लिए 20 करोड़ 93 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इन निर्माण कार्यों के पूर्ण होने से जिले के ग्रामीण, वनांचल और दूरस्थ क्षेत्रों में वर्षभर निर्बाध आवागमन सुनिश्चित होगा और आम नागरिकों को आवागमन संबंधी कठिनाइयों से राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री की स्वीकृति से जिले के प्रमुख मार्गों पर 22 उच्चस्तरीय पुलों का निर्माण किया जाएगा। इनमें केराकोना–बैगाटोली, चलनी–परसाडीपा, अलोरी–मतलोगा, जशपुर–सन्ना, जशपुर नगर मुख्य मार्ग, बगीचा–आरा, बगीचा–रेंगले, कलीबा–टांगरबहार, बांसापतरा–दुलदुला, गुलझरिया–बम्हनी, कुनकुरी–रनपुर, भालुमुंडा–खजूरखाट, बोडाझापर–चटकपुर, धौरासांड–दाइजबहार, डुमरबहार–तमता, घुघरी–ढोढरअम्बा, कोतबा–लवाकेरा सहित दुलदुला क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण मार्ग शामिल हैं। इन पुलों के निर्माण से नदी-नालों पर निर्भर मार्गों में वर्षभर सुरक्षित और सुगम यातायात संभव हो सकेगा।

इसके साथ ही गांव-टोला और पारा को मुख्य मार्गों से जोड़ने के उद्देश्य से जिले में 215 छोटे पुल-पुलिया निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। इन कार्यों से किसानों, विद्यार्थियों, मरीजों और आम नागरिकों को खेतों, बाजारों, स्कूलों, अस्पतालों और पंचायत मुख्यालयों तक हर मौसम में आसान पहुंच मिलेगी।

अब तक बरसात के दिनों में कई क्षेत्रों में पुल-पुलिया के अभाव में संपर्क पूरी तरह टूट जाता था, जिससे आवागमन जोखिमपूर्ण हो जाता था। नए पुलों और पुलियों के निर्माण से जान-माल की सुरक्षा बढ़ेगी, व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी और शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुलभ होगी। उच्चस्तरीय पुलों (High Level Bridge Construction) से दूरी और समय की बचत के साथ ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

जशपुर जिले को मिली इस बड़ी सौगात पर क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। लोगों का कहना है कि सुशासन के निर्णय अब कागजों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सड़कों और पुलों के रूप में जमीन पर साफ दिखाई दे रहे हैं, जिससे जशपुर जिला विकास की नई दिशा में आगे बढ़ रहा है।