High Court transferred 40 judges : कुरैशी रायपुर DJ, रायपुर, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा के जिला जज भी बदले
0 हाईकोर्ट ने 40 से ज्यादा जजों का किया तबादला, लिस्ट में उच्च न्यायिक सेवा व सिविल जज शामिल
बिलासपुर/नवप्रदेश। High Court transferred 40 judges : बिलासपुर हाईकोर्ट ने बड़े पैमाने पर ट्रांसफर आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया आदेश। ट्रांसफर आदेश जारी कर हाईकोर्ट ने अपने वेबसाइट पर अपलोड किया है। ट्रांसफर सूची में उच्च न्यायिक सेवा व सिविल जज शामिल हैं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश से लेकर सिविल जजों का हुआ स्थानांतरण।
प्रदेश के तीन जिला न्यायाधीशों के साथ ही न्यायिक सेवा के 40 से अधिक अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसके तहत रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ ही हाईकोर्ट के लीगल सेक्रेटरी, एडिशनल सेशन जज और सिविल जज शामिल हैं। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने अरविंद कुमार वर्मा ने मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर तबादला का आदेश जारी किया है।
अब्दुल जाहिद कुरैशी को रायपुर का DJ बनाया गया है। हाईकोर्ट ने सूरजपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश सिंह चौहान को हाईकोर्ट में लीगल सेक्रेटरी बनाया है। रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा, रायपुर के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी, अंबिकापुर के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश नीलिमा सिंह बघेल, बलौदाबाजार के अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीश शहाबुद्दीन कुरेशी, कवर्धा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हिमांशु जैन, कोंडागांव के प्रथम सिविल न्यायाधीश मोना चौहान, राजनांदगांव के प्रथम सिविल न्यायाधीश प्रियंका अग्रवाल, मुंगेली के तृतीय व्यवहार न्यायाधीश लोकेश कुमार और बैकुंठपुर सिविल जज क्लास 2 वीरेंद्र सिंह का नाम तबादला लिस्ट में है।