बरी हुए प्रदेश के तीन आईएएस अफसर, अब नहीं चलेगा ये केस
रायपुर/नवप्रदेश। अवमानना मामले (contempt case) में प्रदेश के 3 आईएएस ( three ias officers) को हाईकोर्ट (high court) से बड़ी राहत मिली है। इन आईएएस अफसरों में ऐलेक्स पॉल मेनन, अशोक अग्रवाल और एमडी दिवान शामिल हैं।
हाईकोर्ट (high court) ने इन्हें (three ias officers) अवमानना मामले में (contempt case) बरी (acquit) कर दिया है। आरडीए ने भूमि अधिग्रहण स्किम के तहत विजयालक्ष्मी और अन्य की भूमि का अधिग्रहण किया था। अधिग्रहण के बदले मुआवजा मिला पर विकसित भूमि नहीें मिलने पर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी।
पूर्व में ही सुनवाई में हाईकोर्ट ने मुआवजे के साथ विकसित भूमि देने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश की अवमानना करने के संबंध में दायर की गई पूर्व की याचिका की सुनवाई में कोर्ट ने उक्त तीनों अधिकारियों को अवमानना को दोषी पाया था। इसके खिलाफ तीनों आईएएस अफसरोंं- ऐलेक्स पॉल मेनन, अशोक अग्रवाल और एमडी दिवान ने चीफ जस्टिस की डिविजन बैंच में अपील दायर की थी। इस पर सुनवाई करते हुए बैंच ने तीनों को बरी (acquit) कर दिया।