High Court Chief Justice Appointment : इन राज्यों के पांच हाई कोर्ट को मिले नए मुख्य न्यायाधीश

High Court Chief Justice Appointment
पांच हाई कोर्ट को नए मुख्य न्यायाधीश मिले, जबकि चार राज्यों में हाई कोर्ट चीफ जस्टिस का तबादला किया गया। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिशों पर मिली मंजूरी।
नई दिल्ली, 15 जुलाई। High Court Chief Justice Appointment : सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की तरफ से नामों की सिफारिश किए जाने के लगभग दो महीने बाद सोमवार को पांच हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई। इसके अलावा राजस्थान, त्रिपुरा, झारखंड और मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों का तबादला भी किया गया।
कानून मंत्रालय की अलग-अलग अधिसूचनाओं के अनुसार, जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वह अभी तक उस कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (High Court Chief Justice Appointment)रहे। दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस विभु बाखरू को कर्नाटक हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।
पटना हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आशुतोष कुमार अब गौहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं। इसी प्रकार पटना हाई कोर्ट के जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली इसी कोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान अब झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं।
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 26 मई को इनके नामों की सिफारिश की थी। इसके अलावा, जिन मुख्य न्यायाधीशों को तबादला किया गया है, उनमें जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान से मद्रास हाई कोर्ट स्थानांतरित किया गया (High Court Chief Justice Appointment)है। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को त्रिपुरा से तेलंगाना हाई कोर्ट भेजा गया है। जस्टिस एमआर रामचंद्र राव को झारखंड से त्रिपुरा हाई कोर्ट स्थानांतरित किया गया है। जबकि जस्टिस केआर श्रीराम को मद्रास से राजस्थान हाई कोर्ट स्थानांतरित किया गया है।