High Court के जज के सामने बनियान में पहुंचा वकील जज ने कर दी... |

High Court के जज के सामने बनियान में पहुंचा वकील जज ने कर दी…

high court, advocate appear in baniyan, hearing, rajasthan high court,

जयपुर/नवप्रदेश। हाईकोर्ट (high court) के जज के सामने एक वकील (advocate appear in baniyan) काले कोट की जगह बनियान में ही सुनवाई (hearing) के लिए हाजिर हो गया। इस पर सुनवाई करने वाले जज नाराज हो गए।

हाईकोर्ट (high court) के जज ने बनियान में सुनवाई (hearing) के लिए सामने आने वाले वकील (advocate appear in baniyan) की दलील सुनने के बजाय उन्हें फटकार लगा दी और मामले की सुनवाई को अगली तारीख तक के लिए टाल दिया। मामला राजस्थान (rajasthan high court) हाईकोर्ट की जयपुर पीठ का है।

राजस्थान (rajasthan high court) हाईकोर्ट तके जज न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा ने शुक्रवार को एक जमानत याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान एक पक्ष के वकील बनियान में जज के सामने हाजिर हो गए।  इससे जस्टिस शर्मा खफा हो गए और उन्होंने वकील को हिदायद देते हुए उन्हें उचित पोशाक में सुनवाई के लिए हाजिर रहने के लिए कहा और सुनवाई अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दी। दरअसल लोक अभियोजक की अपील पर  जस्टिस शर्मा ने 5 मई तक के लिए मामले की सुनवाई स्थगित की है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही सुनवाई

बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन में देशभर की अदालतों में जरूरी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही है। सुप्रीम कोर्ट इस संबंध के आदेश जारी कर चुका है। सुप्रीम कोर्ट द्वार देशभर के हाईकोर्ट को निचली अदालतों के लिए भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई की व्यवस्था करने के लिए कहा है। आदेश के मुताबिक गवाहों के बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज नहीं होंगे बल्कि इसके लिए संबंधित अदालतों में पहुंचना होगा। अदालत में इसके लिए कितने लोग आएंगे इसकी भी संख्या तय की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *