High Court : जिला उपभोक्ता फोरम के इंटरव्यू रिजल्ट पर रोक…

CG Bilaspur High Court :
बिलासपुर/नवप्रदेश। High Court : जिला उपभोक्ता फोरम सदस्यों की नियुक्ति के रिजल्ट पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। नियुक्ति के लिए जा रहे साक्षात्कार का परिणाम पर हाईकोर्ट के अगले आदेश तक रोक रहेगी।
आपको बता दें कि विभिन्न जिला उपभोक्ता फोरम इकाईयों में अध्यक्ष (High Court) व सदस्यों के रिक्तों पदों के लिए आवेदन मंगाये गये थे। सकरी के क्रांति कुमार साहू ने भी इसके लिए निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए आवेदन किया था। पर उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जब पात्र अपात्र आवेदकों की सूची जारी की तो दोनों में से किसी भी सूची में साहू का नाम शामिल नहीं था।
इससे नाराज होकर क्रांति कुमार हाईकोर्ट में याचिका दायर की और साक्षात्कार में अवसर देने की मांग की। याचिका पर जस्टिस पीपी साहू ने सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को इंटरव्यू में शामिल करने का निर्देश दिया। साथ अगले आदेश तक साक्षात्कार के परिणाम पर रोक लगा (High Court) दी है।