Hiba Nawab quits Jhanak : मां नहीं बनना चाहती…करियर को नया मोड़ देने चलीं हिबा नवाब – जानिए क्यों छोड़ा 'झनक…

Hiba Nawab quits Jhanak : मां नहीं बनना चाहती…करियर को नया मोड़ देने चलीं हिबा नवाब – जानिए क्यों छोड़ा ‘झनक…

मुंबई, 17 मई| Hiba Nawab quits Jhanak : टीवी इंडस्ट्री की चहेती एक्ट्रेस हिबा नवाब ने आखिरकार ‘झनक’ सीरियल से अलविदा कह दिया है। कारण वही है जो अक्सर उम्रदराज किरदारों को लेकर यंग एक्ट्रेसेज़ के मन में खलिश पैदा करता है — ‘मां’ बनना।

“28 की उम्र में किसी की मां बनना मंजूर नहीं” — हिबा की बेबाक राय

MIDEA से बातचीत में हिबा नवाब ने इस बात की पुष्टि की कि वह शो के आने वाले लीप के बाद खुद को उस भूमिका में सहज नहीं महसूस (Hiba Nawab quits Jhanak)करतीं, जिसमें उन्हें अपनी ही उम्र के एक्टर की मां का किरदार निभाना पड़े।

लीप की वजह से बदली कहानी की दिशा

‘झनक’ में लीप के बाद कहानी झनक और अनिरुद्ध की बेटी अर्शी के इर्द-गिर्द घूमने लगेगी। ऐसे में नई लीड कास्ट होगी और हिबा को उम्र से कहीं अधिक बड़े किरदार की जिम्मेदारी निभानी पड़ती।

मैंने हमेशा वो रोल चुने हैं जो मेरे व्यक्तित्व से मेल खाते हैं”

हिबा ने कहा कि वह किसी भी किरदार को सिर्फ स्क्रीन पर टिके रहने के लिए नहीं निभा (Hiba Nawab quits Jhanak)सकतीं। “मैं अपनी उम्र के किसी कलाकार की मां नहीं बन सकती। ये मेरा स्पष्ट निर्णय है।”

इलाइची से अर्शी की मां तक का सफर नहीं तय करेंगी हिबा

हिबा नवाब को दर्शकों ने सबसे पहले सब टीवी के ‘जीजाजी छत पर हैं’ में ‘इलाइची’ के किरदार में खूब सराहा। बाल कलाकार के रूप में करियर शुरू करने (Hiba Nawab quits Jhanak)वाली हिबा अब एक नई दिशा की तलाश में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *