Hi-Tech Parking : CM भूपेश ने देश की दूसरी हाईटेक पार्किंग का किया लोकार्पण
रायपुर/नवप्रदेश। Hi-Tech Parking : राजधानी रायपुर में देश के दूसरे हाइ टेक मल्टी लेवल पार्किंग का शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर मंत्रीमंडल के साथी उपस्थित थे।
लोकार्पण अवसर पर कृषि मंत्री एवं रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, सभापति प्रमोद दुबे, कलेक्टर सौरभ कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, नगर निगम के आयुक्त प्रभात मलिक सहित अन्य अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जंयती पर राजधानीवासियों के लिए ऐतिहासिक होने के साथ सौगातों से भरा रहा। सीएम भूपेश बघेल ने जिस मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण किया, उसमे 450 चार पहिया वाहनों तथा 200 दोपहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है।
26 माह में बनकर तैयार
उल्लेखनीय है कि इसके पहले जय स्तंभ चौक में निर्मित प्रथम मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण भी फरवरी-2019 में मुख्यमंत्री श्री बघेल के करकमलों से संपन्न हुआ है। जबकि शहर का दूसरा मल्टीलेवल पार्किंग (Hi-Tech Parking) कलेक्ट्रेट परिसर में बनाया गया है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कोरोना काल की विषम परिस्थितियों के बावजूद बहुत ही कम समय मात्र 26 माह में यह कार्य योजना पूरी की गई। यह परिसर अपने आधुनिक निर्माण कौशल से यातायात प्रबंधन के लिए लाइट हाऊस के रूप में जाना जाएगा। कलेक्टर परिसर में बना मल्टीलेवल पार्किंग करीब 28 करोड़ रुपए की लागत से बनी है। ये पार्किंग 17792 वर्ग मीटर क्षेत्र में हेलिकल (स्प्रिंगनुमा) आकार में न्यूनतम क्षेत्रफल में कुछ इस तरह बनाया कि इसमें अधिक से अधिक वाहनों की पार्किंग की जा सके।
राजस्व प्राप्त करने का जरिया
इस परिसर के संचालन का फाइनेंशियल मॉडल भी तैयार किया गया है, जिसके तहत नगरीय निकाय को आगामी 5 वर्ष में लगभग 83.55 लाख रूपये की राजस्व आय की प्राप्ति होगी। रायपुर की ऐतिहासिक धरोहर कलेक्ट्रेट परिसर, टाउन हॉल और नव निर्मित ऑक्सीजोन गार्डन व स्मार्ट रोड के मध्य स्थित यह परिसर अपनी उपयोगिता से शहर को एक नई पहचान देगा।
आम लोगों के लिए वरदान
इस बहुमंजिला पार्किंग परिसर के शुरू होने से कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास लगने वाला जाम अब नहीं दिखेगा। एक ही स्थान पर कई सरकारी दफ्तर जैसे कलेक्टर कार्यालय, जिला न्यायालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कई अन्य सरकारी विभाग होने के कारण आम लोगों को वहां रोजाना आना पड़ता है, इसलिए हमेशा भारी भीड़ रहती है। अब ऐसे लोगों को अपने वाहन पार्क करने की सुविधा मिलेगी। इस 6 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग की ऊपरी मंजिल से ऑक्सीजोन प्रक्षेत्र, नगर घड़ी चौक, नगर निगम मुख्यालय, बैरन बाजार, सेंट पॉल गिरजाघर, राजा तालाब मस्जिद का गुंबद का मनमोहक दृश्य देखा जा सकता है।
नहीं बुलानी पड़ेगी फायर ब्रिगेड
स्मार्ट सिटी रायपुर के अधिकारियों ने इस मल्टीलेवल पार्किंग (Hi-Tech Parking) को पूरी तरह हाईटेक और विभिन्न सुविधाओं से लेस बनाया है। खुदा न खस्ता, अगर कभी किसी कारणवश यहां आग लगती है तो कर्मचारियों को फायर ब्रिगेड बुलाने या उसके आने का इंतेजार नहीं करना पड़ेगा। वहां मौजूद फायर सिस्टम से सभी फ्लोर में पानी की बौछार हो सकती है और विभिन्न माध्यम से मैन्यूअली भी कर्मचारी आग बुझा सकते है। इसके लिए एक बहुत बड़ी अंडर ग्राउंड टंकी का निर्माण कराया गया है, जिसमें एक हाईटेक फायर सिस्टम लगा हुआ है।
निकासी की भी मिलेगी पर्ची
अब तक आपने जहां भी कार पार्किंग की होगी केवल गाड़ी खड़ी करने की ही पर्ची मिलती होगी, पर इस Hi-Tech Parking में निकासी के वक्त भी आपको पर्ची मिलेगी। इसके लिए बकायदा पहली पर्ची में लगे बारकोड को कर्मचारी अपने मोबाइल से स्कैन करेगा और उसके बाद ग्राहकों को निकासी पर्ची मिलेगी, जिसमें शुल्क समेत अन्य जानकारियां मौजूद होगी। हालांकि यह सुविधा अभी 4 व्हीकल में मिलेगी।
नियमों के मुताबिक यहां जीएसटी शुल्क के साथ 23.60 पैसे (एप्रॉक्स 24 रुपए) कार शुल्क 4 घंटे के लिए लिया जाएगा। बाइक के लिए एप्रॉक्स 12 रुपए और साइकिल के लिए 6 रुपए एप्रॉक्स लिए जाएंगे। यही कारण है कि चिल्हर के लिए ग्राहकों को थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है, लेकिन ठेकेदार ने अधिकारियों को ये आश्वासन दिया है कि वे इसकी समस्या होने नहीं देंगे।
कलेक्टर-SSP की गाड़ी भी होगी पार्किंग
इस पार्किंग के शुरू होने के बाद कलेक्टोरेट परिसर के आस-पास कही भी गाड़ी पार्क करने की अनुमति किसी को भी नहीं होगी। खुद कलेक्टर और एसएसपी की गाड़ी पार्किंग में मौजूद निश्चित जगह पर उनकी गाड़ी खड़ी होगी। इसके अलावा सीजी 02 और सीजी 03 गाड़ी नंबरों के अलावा केवल कलेक्टोरेट के स्टॉफ को ही विशेष छूट की अनुमति होगी और स्टॉफ के गाडिय़ों के नंबर भी खुद प्रशासन ही उपलब्ध कराएंगा और वहीं मान्य होगा।
ये हैं मल्टीलेवल पार्किंग की हाईटेक सुविधाएं
- पार्किंग की ऑन लाईन बुकिंग की।
- मोर रायपुर ऐप के माध्यम से कार पार्किंग की जगह बुक कर सकते है।
- दो घंटे तक कोई चार्ज नहीं, इसके बाद आपके मोबाइल से शुल्क कटेगा।
- जिसके बाद अगले 2 घंटे आपको गाड़ी पार्किंग करने की अनुमति होगी।
- 6 फ्लोर की मल्टीलेवल पार्किंग में सैकड़ों कार खड़ी कर सकते है।
- रेस्टॉरेंट की सुविधा भी है, जो कुछ समय बाद शुरू होगी।
- पार्किंग का करीब 1 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस हुआ।
- पार्किंग के इंट्रेंस गेट पर टीवी लगा है।
- टीवी के जरिए आने वाले व्यक्ति को ये पता रहेगा कि पार्किंग में कितनी गाडिय़ां खड़ी है।
- टू-व्हीलरों की पार्किंग नीचे तल पर उपलब्ध।