Herd of Elephants : हाथियों के झुंड ने फिर खेतों को रौंदा, गांव में दहशत
सूरजपुर/नवप्रदेश। Herd of Elephants : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के दूरस्थ इलाके चांदनी बिहारपुर में पिछले एक हफ्ते से 15 हाथियों का एक झुंड इधर-उधर घूमकर कलह मचा रहा है। लगातार किसानों के धान, मक्का आदि खड़ी फसलें रौंदी जा रही हैं।
फसलों को किया तहस नहस
हाथियों ने फसलों को तहस नहस कर के रख दिया है। ऐसे में अब किसान फसलों (Herd of Elephants) के नुकसान को लेकर चिंता में हैं। इन सबके बीच आज बसनारा गांव में अचानक दिन दहाड़े बहरादेव हाथी सड़क मार्ग पर आ गया। लोगों ने जब शोर मचाना शुरू किया और भगाने की कोशिश की तो हाथी खुद ही जंगल की ओर मुड़ गया और वापस चला गया। वहीं, क्षेत्र में बहरादेव के आ धमकने से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है। गांव वाले अब अलाव जलाकर रतजगे की तैयारी कर रहे हैं।
खराब हुई फसलों के लिए किसानों को मिलेगा मुआवजा
वहीं, वन विभाग का अमला भी हाथियों के झुंड को लेकर इलाके में मुनादी कर रहे हैं ताकि लोगों को अलर्ट किया जा सके। वन विभाग की गांववालों से अपील है कि हाथियों को बिल्कुल भी न छेड़ें। इस संबंध में बिहारपुर रेंजर मेवालाल पटेल ने बताया कि कछिया में 15 जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं। विभाग लगातार निगरानी रखे हुए है। हाथियों द्वारा जिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया गया है, उसका आकलन किया जा रहा है और मुआवजे के लिए केस भी तैयार किया जा रहा है।
बता दें, सूरजपुर के बिहारपुर क्षेत्र के अलावा, प्रतापपुर शहर से महज 2 किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग स्थित ग्राम करंजवार के वेयर हाउस गोदाम के पास के जंगल में हाथियों के आ धमकने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और राहगीर सहमे हुए हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार टंडन ने बताया कि 35 हाथी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।
वहीं, वन विभाग का मैदानी अमला हाथियों पर निगरानी रख (Herd of Elephants) रहा है। उन्होंने बताया कि हाथियों को बार-बार जंगल में खदेड़ा जाता है। वहीं, उत्तेजित और उग्र होकर हाथी बार-बार सड़क पर आ जाते हैं। हाथी कभी करंजवार तो कभी सिंघरा के जंगल पहुंच जा रहे हैं और दर्जनों किसानों के धान, मक्का, गन्ना इत्यादि के खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।