Hemant Soren Zurich Visit : अंतरराष्ट्रीय दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन, आज ज्यूरिख पहुंचेंगे, दावोस में WEF और फिर यूके का कार्यक्रम

Hemant Soren Zurich Visit

Hemant Soren Zurich Visit

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन गुरुवार, 15 जनवरी को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री (Hemant Soren Zurich Visit) के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 19 से 21 जनवरी तक दावोस में आयोजित होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में भाग लेगा, जहां वैश्विक उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ झारखंड में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।

मुख्यमंत्री के साथ इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य सचिव अविनाश कुमार, वित्त सचिव प्रशांत कुमार और खान सचिव अरवा राजकमल भी शामिल हैं। ज्यूरिख पहुंचने के बाद प्रतिनिधिमंडल वहां विभिन्न अंतरराष्ट्रीय उद्यमियों और निवेशकों से मुलाकात करेगा। इन बैठकों में राज्य में उद्योग, खनन और बुनियादी ढांचे से जुड़े निवेश प्रस्तावों पर फोकस रहने की संभावना है।

दावोस दौरे से पहले प्रतिनिधिमंडल एक दिन ज्यूरिख में ठहरेगा, ताकि वहां के माइनस 16 डिग्री सेल्सियस तापमान और मौसम के अनुरूप खुद (Hemant Soren Zurich Visit) को ढाल सके। इसके बाद 19 जनवरी से टीम दावोस रवाना होगी, जहां वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकों का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

WEF में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल 21 जनवरी से यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर जाएगा। यूके में 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों में यह टीम हिस्सा (Hemant Soren Zurich Visit) लेगी। वहां पहले से मौजूद मंत्री सुदिव्य कुमार के नेतृत्व वाली टीम के साथ मिलकर निवेश, व्यापार और सहयोग से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लिया जाएगा।

इस अंतरराष्ट्रीय दौरे को झारखंड के लिए निवेश और वैश्विक मंच पर राज्य की संभावनाओं को प्रस्तुत करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि इन बैठकों के जरिए राज्य में नए निवेश को आकर्षित किया जाए और रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएं।

You may have missed