Hemant Soren Pilot Training : संताल परगना से दिल्ली तक खिंचेगी विकास की लकीर, CM हेमंत ने किया फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन
Hemant Soren Pilot Training
झारखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर दुमका एयरपोर्ट परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का भव्य उद्घाटन किया। (Hemant Soren Pilot Training) इस मौके पर उन्होंने कहा कि संताल परगना से दिल्ली वाया रांची विकास की लंबी लकीर खींची जाएगी और राज्य के आदिवासी–मूलवासी युवाओं को हवाई उड़ान के सपने पूरे करने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत 166 करोड़ रुपये से निर्मित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया गया तथा 123 करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण भी किया। उन्होंने भावुक होकर कहा कि अलग झारखंड राज्य के अगुवा दिशोम गुरु शिबू सोरेन आज भले मंच पर मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनका सपना और विचार सदैव हमारे साथ हैं। उन्होंने ही 2008 में झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी थी, ताकि गरीब घरों के बच्चे भी पायलट बन सकें।
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अब हर साल 30 कमर्शियल पायलट तैयार किए जाएंगे, जिनमें से 15 छात्रों का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। (Hemant Soren Pilot Training) एक छात्र पर 65–70 लाख रुपये तक खर्च आता है, जिसे सरकार स्वयं वहन करेगी, ताकि आर्थिक बाधाएं किसी भी प्रतिभाशाली बच्चे के सपनों को रोक न सकें। उन्होंने कहा कि विरोधी दलों की सरकार ने इस संस्थान को वर्षों तक ठंडे बस्ते में डाल दिया था, लेकिन अबुआ सरकार ने इसे फिर से शुरू कर राज्य के युवाओं के लिए बड़े अवसर खोले हैं।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हेडक्वार्टर से नहीं, बल्कि गांव से चलती है। सेवा का अधिकार सप्ताह में अधिकारी सीधे जनता के बीच जाकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। यदि कोई अधिकारी समयसीमा के भीतर कार्य नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है। मुख्यमंत्री ने दुमका, रानीश्वर और मसलिया प्रखंड के 1300 करोड़ रुपये की मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का स्थलीय निरीक्षण भी किया और कहा कि यह परियोजना दो माह के भीतर पूरी होकर किसानों को सिंचाई की बड़ी सुविधा देगी।
हाल ही में भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए बयान— “अब झारखंड में नया बम, हेमंत अब जीवंत होंगे”— पर प्रतिक्रिया देते हुए CM हेमंत ने कहा कि भाजपा के हर मंसूबे को ध्वस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विरोधी दल हमेशा आदिवासी-मूलवासी विरोधी रहे हैं और उनके विकास को रोकते रहे हैं, लेकिन अब सरकार जनहित की योजनाओं को तेज़ी से लागू कर रही है।
