Helth News : हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में 6 जून से 11 जून के मध्य मनाया जाएगा टेलीमेडिसिन सप्ताह

Helth News : हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में 6 जून से 11 जून के मध्य मनाया जाएगा टेलीमेडिसिन सप्ताह

Health News : Telemedicine week to be celebrated in health and wellness centers from June 6 to June 11

Helth News

रायपुर/नवप्रदेश। Helth News : हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में 6 जून से 11 जून के मध्य मनाया जाएगा टेलीमेडिसिन सप्ताह :  प्रदेश में संचालित सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से  6 जून से 11 जून तक टेलीमेडिसिन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। 

विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सलाह

हेल्थ एंड वैलनेस (Helth News) कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ सुरेन्द्र पामभोई ने बताया की टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की बीमारियों की स्क्रीनिंग और इलाज उपलब्ध कराया जाएगा द्य उन्होंने बताया की  6 जून को सामान्य और मानसिक रोगों से ग्रसित लोगों को उपचार एवं सलाह प्रदान की जाएगा।

इसी तरह 7 जून को (एनसीडी) गैर संचारी रोग संबंधी रोगों का उपचार एवं सलाह,  8 जून को मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन संबंधित उपचार एवं सलाह, 9 जून को गंभीर संक्रमण रोग एवं नाक,कान,गला व नेत्र रोग संबंधी जांच और सर्जरी संबंधित सलाह विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दी जाएगी जबकि 10 जून को वृद्धावस्था संबंधी उपचार एवं सलाह, 11 जून को किशोर स्वास्थ्य, दंत रोग संबंधी उपचार एवं सलाह विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाएगी।

डॉ पामभोई (Helth News) ने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध होगी। टेलीमेडिसिन के माध्यम से की गई ओपीडी की मॉनिटरिंग नियमित रूप से जिला एवं राज्य स्तर पर की जाएगी। वर्तमान में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों  में 12 प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएँ आम लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *