मजबूरी ? गांव के नल खराब, झरिया से प्यास बुझाते ग्रामीण, इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं…

मजबूरी ? गांव के नल खराब, झरिया से प्यास बुझाते ग्रामीण, इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं…

helplessness ? Village taps deteriorate, villagers quenching thirst from Jharia, no one is able to take care of them,

Dantewada district May 6 lockdown

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। Dantewada district May 6 lockdown: दंतेवाड़ा जिले में 6 मई तक लॉक डाउन लगा है। कोरोना की दूसरी लहर से इंसानी जिंदगी को बचाने की जंग जारी है। इन सबके बीच मे दंतेवाड़ा जिले के पोंदुम ग्रामपंचायत का बुरकापारा प्रशासनिक उदासीनता और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षाओं का ऐसा दंश झेल रही है।

इस पारा के लोगो के नसीब में शुद्ध पानी की व्यवस्था भी नही है। ग्रामीण पीने का पानी पास की नदी की रेत हटाकर उस चूहा बनाकर अपनी जरूरत को पूरी करने को मजबूर है।

Dantewada district May 6 lockdown
Dantewada district new

सुबह से ही ग्रामीण नदी पर झरिया बनाकर पानी ले जाकर अपने सभी तरह के दैनिक जीवन के उपयोग में इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि इस मोहल्ले में भी तक एक सरकारी हैण्डपम्प नसीब नहीं हुआ है।

आज तक प्रशासन ने इस ओर ध्यान हीं नहीं दिया है। जबकि अंदुरुनी गांव होने की वजह से ग्रामीणों की बेबसी की खबर लेने कोई सरकारी नुमाईंदा भी नही पहुँचता है।

वही सर्वमूल आदिवासी समाज के जिला प्रवक्ता संजय पंत ने कहा कि ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नही है 15 साल भाजपा और ढाई साल कांग्रेस के शासनकाल में भी एक हैण्डपम्प बुरकापारा के ग्रामीणों को सरकार नही दे सकी। इससे बड़ी लापरवाही क्या हो सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *