Heavy Rain : छत्तीसगढ़ में फिर से रेड अलर्ट, इन जिलों में होगी अती भारी बारिश
रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से राहत के बाद एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना (Heavy Rain) जताई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी से अतिभारी बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली या वज्रपात होने की संभावना (Heavy Rain) जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 19 अगस्त को प्रदेश के जशपुर, रायगढ़ और कोंडागांव से लगे जिला में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना (Heavy Rain) है।
वहीं 20 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 अगस्त को बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर, मुंगेली और महासमुंद जिले में अत्याधिक बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।
वहीं राजधानी रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, कांकेर और कोंडागांव जिले तथा उससे लगे हुए जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि इस दौरान निचले इलाके में जल भराव की स्थिति आ सकती है। सड़क और रेल परिवहन में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है।
आपको बता दें पिछले दिनों हुई बारिश में नदी नाले उफान पर आ गए थे और प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी। निचले इलाकों और शहर में बाढ़ का पानी आ गया था। कई इलाके टापू में तब्दील हो गए थे। एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था।