स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर, अब केंद्र देगा ये बड़ी सौगात

officers from chhattisgarh accepting award
रायपुर/नवप्रदेश। स्वास्थ्य सेवा (heath service) के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) को प्रथम स्थान (first rank) हासिल हुआ है। इसके लिए राज्य को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में चल रहे छठवें राष्ट्रीय स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन में पुरस्कृत (awarded) भी किया गया। केंद्र की ओर से अब राज्य को प्रोत्साहन राशि स्वरूप अतिरिक्त बजट का आवंटन भी किया जाएगा।
सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों में अच्छे और अनुकरणीय व्यवहार एवं नवाचारों के लिए वर्ष 2018-19 में उच्च फोकस राज्यों की श्रेणी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) को प्रथम स्थान (first rank) हासिल हुआ, जिसके चलते प्रदेश को पुरस्कृत (awarded) किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के हाथों यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ की सचिव स्वास्थ्य निहारिका बारिक सिंह और मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ प्रियंका शुक्ला ने प्राप्त किया।
मंत्री सिंहदेव ने दी कर्मियों को बधाई
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने छत्तीसगढ़ को प्रथम स्थान मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
ये सात मापदंड थे प्रथम स्थान के लिए आधार
प्रथम स्थान के लिए सात मापदंडों को आधार बनाया गया था। इन आधारों को राज्य ने पूरा कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। इनमें नीति आयोग की रैंकिंग, जिला अस्पतालों का संचालन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, गैर संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, मानव संसाधन, सूचना तंत्र प्रणाली एवं प्रभावी टीकाकरण कार्यक्रम शामिल थे। इन मापदंडों के अंतर्गत राज्य में किए गए अनुकरणीय कार्यों और नवाचारों को आधार मानकर इसकी गणना की गई, उक्त मापदंडों में हाई फोकस राज्यों की श्रेणी में वर्ष 2018-19 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को प्रथम स्थान दिया गया।