Heart Break Incident : मां सहित दो मासूमों के शव कुएं से निकले, छाया मातम

All Congress Forms
कोरबा/नवप्रदेश। Heart Break Incident : कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम मांगामार में एक हृदय विदारक घटनाक्रम में महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। सुबह इनकी लाश बाहर निकाली गई।
दीपका पुलिस ने बताया कि रामगोपाल उइके पत्नी गिरजा बाई 26 वर्ष के साथ ग्राम मांगामार स्थित अपने ससुराल में ही सास-ससुर के साथ रह रहा है। बुधवार-गुरुवार को रात करीब 2 से 3 बजे के मध्य 6 महीने की बेटी सानिया और ढाई वर्ष के बेटे सिद्धांत उर्फ सिद्धू के साथ गिरजा घर से निकली और पड़ाेस में स्थित कुएं में बच्चों के साथ कूद गई। घटना के वक्त पति व परिजन घर में सो रहे थे।
आज सुबह गिरजा और बच्चे नजर नहीं आये तो खोजबीन के दौरान कुएं में लाश मिलने का पता चला। लोगों ने बच्ची का शव कुएं में देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में कार्यवाही शुरू की गई तो एक-एक कर तीनों शव नजर आ गए। शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना से गांव में शोक व्याप्त है। पुलिस को परिजन ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति पिछले 7 वर्ष से खराब थी। उसके पति (Heart Break Incident) तथा मायके वालों के बयान लिए जा रहे हैं।