स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 के इलाज के लिए माना सिविल अस्पताल का लिया जायजा |

स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 के इलाज के लिए माना सिविल अस्पताल का लिया जायजा

Health Minister, T.S. Sinhadev, covid-19, treatment, Specialized hospital inspection,

Health Minister TS sinhadev

अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की ली जानकारी, स्टैंड-बाई मोड में रहने के निर्देश

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव (Health Minister T.S. Sinhadev) ने आज कोविड-19 (covid-19) के इलाज (treatment) के लिए माना में बनाए गए विशेषीकृत अस्पताल का निरीक्षण (Specialized hospital inspection) किया। उन्होंने यहां उपलब्ध तमाम सुविधाओं की जानकारी ली और कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा राजधानी रायपुर (Raipur) के नजदीक माना स्थित सिविल अस्पताल को कोविड-19 (covid-19) के इलाज (treatment) के लिए 100 बिस्तरों वाले विशेष अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है। यहां 24 बिस्तरों का आईसीयू भी बनाया गया है। वेंटिलेटर्स सहित कोरोना वायरस संक्रमितों के हर तरह की इलाज की व्यवस्था यहां की गई है।

कोरोना संक्रमित (corona virus) गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की भी व्यवस्था यहां है। कोविड-19 के इलाज के दौरान बरती जाने वाली सभी सावधानियों और मानकों के साथ इस अस्पताल को तैयार किया गया है।

अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ ही संक्रमितों के उपचार व देखभाल के बाद डॉक्टरों एवं अन्य मेडिकल स्टॉफ के डिसइन्फेक्शन (Disinfection) की सभी व्यवस्थाएं अस्पताल में है। उपयोग किए गए पीपीई, मास्क, दस्तानों और अन्य सुरक्षात्मक उपायों को डिस्पोजल के पहले संक्रमणरहित करने की भी व्यवस्था यहां है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *