Health Cess On Tobacco : सिगरेट-महंगी, राहत-मुफ्त…GST में बदलाव से सिन गुड्स को झटका…मिडल क्लास को मिल सकती है बड़ी राहत…!

Health Cess On Tobacco : सिगरेट-महंगी, राहत-मुफ्त…GST में बदलाव से सिन गुड्स को झटका…मिडल क्लास को मिल सकती है बड़ी राहत…!

नई दिल्ली, 2 जुलाई| Health Cess On Tobacco : केंद्र सरकार GST स्ट्रक्चर में ऐतिहासिक बदलाव की तैयारी कर रही है। इस बार सिगरेट, शराब और लग्जरी कारें महंगी हो सकती हैं, लेकिन वहीं मिडल क्लास परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

सरकार का प्लान है कि मौजूदा कम्पनसेशन सेस को हटाकर दो नए सेस लागू किए जाएं:

हेल्थ सेस (Health Cess) – तंबाकू, शराब और अन्य ‘सिन गुड्स’ पर

क्लीन एनर्जी सेस (Clean Energy Cess) – लग्जरी कारों और कोयले पर

क्यों महंगी होंगी सिगरेट और शराब?

सरकार ‘सिन गुड्स’ को हानिकारक उत्पाद मानती है और इन पर अधिक टैक्स लगाना चाहती है ताकि स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को रोका जा (Health Cess On Tobacco)सके। हेल्थ सेस इन्हीं चीजों को टारगेट करेगा — जैसे:

सिगरेट

शराब

गुटखा, पान मसाला

लग्जरी गाड़ियां

इसके अलावा, सरकार कोयला और महंगी कारों पर क्लीन एनर्जी सेस लगाकर ग्रीन एनर्जी को भी प्रमोट करना चाहती है।

मिडल क्लास के लिए खुशखबरी!

GST काउंसिल अब मौजूदा 4 टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) को घटाकर सिर्फ 3 करने पर विचार कर रही (Health Cess On Tobacco)है। खासतौर पर 12% टैक्स स्लैब को हटाकर उसमें आने वाली वस्तुओं को या तो 5% या 18% ब्रैकेट में डाला जाएगा।

इससे इन चीजों पर असर पड़ सकता है:

वस्तुएं (12% स्लैब में)                                           संभव बदलाव

घरेलू उपकरण, मोबाइल रिपेयरिंग               5% में जा सकती हैं

कुछ FMCG प्रोडक्ट्स                                        5% या 18% में शिफ्ट

होम अप्लायंसेज पार्ट्स                                       18% में जा सकते हैं

विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार इन बदलावों में मिडल क्लास की जेब का पूरा ध्यान रखेगी।

बैठक कब और कहां?

इस पर निर्णय GST काउंसिल की अगली बैठक में लिया जा सकता है, जिसकी तारीख जुलाई के अंत तक संभावित है। राज्य मंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में GoM (ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स) पहले ही दो नए सेस पर सैद्धांतिक सहमति तक पहुंच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed