Health Alert in CG : सावधान! स्वास्थ्य विभाग में जारी किया दिशा निर्देश देखें...?

Health Alert in CG : सावधान! स्वास्थ्य विभाग में जारी किया दिशा निर्देश देखें…?

Health Alert in CG Beware! See the guidelines issued in the health department...

Health Alert in CG

सूरजपुर/नवप्रदेश। Health Alert in CG : संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छ.ग. के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन्फ्लुएंजा वायरस एच1एन1  के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। इसके अनुपालन में संक्रमण के दौरान लक्षण, बचाव, रोकथाम और सतर्कता को लेकर बिंदुवार जानकारी दी है ताकि संक्रमित होने पर त्वरित उपचार किया जा सके एवं फैलने से रोका जा सके।

स्वाईन फ्लू के लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, गले में खराश, बदन दर्द, थकावट, कभी कभी दस्त व उल्टी होना दिखने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाए एवं केवल केटेगरी-सी के मरीज जैसे कोमोर्बिङ मरीज, गर्भवती महिलाएं एवं 5 वर्ष से छोटे बच्चे इनमें लक्षण पाये जाने पर अनिवार्य रूप से जांच करायें।

यही स्वाईन फ्लू की जांच रिपोर्ट आने तक स्वयं (Health Alert in CG) को आईसोलेट कर लेवें एवं प्रोटोकॉल का पालन किया जाए जैसे कि मास्क का उपयोग, सेनेटाईजर का उपयोग तथा बार बार साबुन से हाथ धोयें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वाईन फ्लू मौसमी एनफ्लुएंजा ए एच एम 1 श्वसन तन का संक्रमण है जो मनुष्यों में इन्फ्लुएंजा वायरस एच1एन1 के कारण होता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *