BIG BREAKING: हेड कांस्टेबल ने एके-47 से पत्नी समेत चार को छलनी कर मार डाला

BIG BREAKING: हेड कांस्टेबल ने एके-47 से पत्नी समेत चार को छलनी कर मार डाला

head constable fire wife and three other, kill four along with his wife, navpradesh,

head constable fire his wife and three other

मोगा/ नवप्रदेश। हेड कांस्टेबल (head constable fire wife and three other) ने संभवत: घरेलु कलह के कारण रविवार तड़के अपने ससुराल पहुंचकर पत्नी समेत ससुराल के चार सदस्यों (kill four along with his wife)  को एके 47 से फायरिंग कर मार डाला।

मामला पंजाब के माेगा का है। पुलिस ने बताया कि मोगा पुलिस लाइन्स में तैनात हेड कांस्टेबल (head constable fire wife and three other) कुलविंदर सिंह सुबह धर्मकोट उप मंडल के गांव जलालपुर सैैदान वाला पहुंचा और उसने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे चार लोगों की मौत (kill four along with his wife) हो गई। ।

मृतकों में कुलविंदर की पत्नी रजविंदर कौर (45), सास सतविंदर कौर (65), पत्नी का भाई जसकर्ण सिंह (40) और पत्नी की भाभी उपिंदरजीत कौर शामिल हैं। हमले में एक सात वर्षीय बच्ची घायल भी हुई है।
बाद में उसने सुबह साढ़े छह बजे धर्मकोट पुलिस थाने में जाकर समर्पण किया तथा एके 47 भी जमा करा दी।

ड्यूटी पर जाने का कहकर लिया था हथियार

पुलिस के अनुसार अपराध में इस्तेमाल एके 47 कुलविंदर सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन्स से यह कहकर ली थी कि वह आधिकारिक ड्यूटी पर जा रहा है। प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी ने यह कदम घरेलु कलह के कारण उठाया।
घटना की सूचना मिलते ही जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक हरमनबीर सिंह गिल और धर्मकोट के उपायुक्त यदविंदर सिंह समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *