head coach of team India: टीम में उम्रदराज खिलाड़ी हैं…; कोचिंग इंटरव्यू में गौतम गंभीर से पूछे गए 3 सवाल…
-ट्वेंटी-20 वल्र्ड कप के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया मुख्य कोच
नई दिल्ली। head coach of team India: ट्वेंटी-20 वल्र्ड कप के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा और टीम इंडिया को नया मुख्य कोच मिल जाएगा। इस पद के लिए गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का इंटरव्यू हुआ था। क्रिकेट सलाहकार समिति ने दोनों का 40 मिनट तक इंटरव्यू किया। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर और रमन ने पूछे गए हर सवाल का जवाब दिया। सीएसी सदस्यों में अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक शामिल थे। दोनों का इंटरव्यू जूम कॉल पर हुआ। सीएसी चेयरमैन मल्होत्रा फिलहाल कमेंट्री में व्यस्त हैं। ऐसे में वे जूम कॉल के जरिए ही मीटिंग में शामिल होते हैं।
गौतम गंभीर फिलहाल मुख्य कोच पद (head coach of team India:) की दौड़ में सबसे आगे चल रहे है। हालांकि बुधवार को सीएसी सदस्यों के बीच चर्चा होगी, जिसके बाद तय होगा कि टीम इंडिया का अगला मुख्य कोच कौन होगा। इसके बाद बीसीसीआई भी जल्द ही आधिकारिक घोषणा करेगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि एक दौर की चर्चा हो चुकी है और दूसरे दौर की चर्चा आज होगी। हालांकि सीएसी सदस्यों ने आपस में क्या चर्चा की इसकी कोई जानकारी नहीं है। परांजपे और नाइक फिलहाल मुंबई में हैं। कहा जा रहा है कि अगले तीन साल का रोडमैप क्या होगा, इस पर भी चर्चा होगी।
शुरुआत में सीएसी सदस्यों ने गंभीर और रमन से भारतीय क्रिकेट के बारे में सवाल पूछे। वहीं टीम इंडिया के सीनियर खिलाडिय़ों के बारे में भी सवाल पूछा गया। जिसमें विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। रमन ने टीम इंडिया के लिए रोडमैप की भी रूपरेखा तैयार की और फिर दोनों ने एक प्रेजेंटेशन दिया जिसमें बताया गया कि टीम आईसीसी ट्रॉफी कैसे जीत सकती है।
तीन प्रश्न
- टीम के कोचिंग स्टाफ पर आपके क्या विचार हैं?
- बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में कुछ पुराने खिलाड़ी हैं और आप बदलाव के दौर को कैसे संभालेंगे?
- विभाजित कप्तानी, कार्यभार प्रबंधन से संबंधित फिटनेस मापदंडों और टीम की आईसीसी ट्रॉफी जीतने में विफलता पर आपके क्या विचार हैं?
टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच के तौर पर आईसीसी ट्रॉफी जीतना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। इसके बाद फोकस इस बात पर भी रहेगा कि टीम हर फॉर्मेट में कैसा प्रदर्शन करती है। गंभीर ने सिर्फ आईपीएल में ही मेंटरिंग की है। ऐसी स्थिति में फिलहाल उनके पास कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है। लेकिन गंभीर के मार्गदर्शन में कोलकाता ने आईपीएल 2024 जीता।