Hawala Rashi : लग्जरी कार में 2 करोड़ 60 लाख रुपये बरामद, 2 गिरफ्तार |

Hawala Rashi : लग्जरी कार में 2 करोड़ 60 लाख रुपये बरामद, 2 गिरफ्तार

Hawala Rashi: Rs 2 crore 60 lakh recovered in luxury car, 2 arrested

Hawala Rashi

चित्तौड़गढ़/नवप्रदेश। Hawala Rashi : चित्तौड़गढ़ की कोतवाली थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से ढाई करोड़ से अधिक हवाला राशि पकड़ी है। कार चालक ने बताया कि वह राशि गुजरात ले जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दो आरोपी पैसे लेकर जा रहे थे गुजरात

कोतवाली पुलिस रूटीन नाकाबंदी के दौरान गाड़ियों को चेक कर रही थी, तभी कोटा हाइवे पर एक लग्जरी कार आई। पुलिस ने रोका तो कार चालक असहज होने लगा और वो जल्दी ही निकलने की फिराक में था। ऐसे में पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने गाड़ी की तलाशी ली। पुलिस को गाड़ी से पांच बोरों में दो करोड़ 60 लाख रुपये नगद मिले। पुलिस ने कार चालक रमेश कुमार (45 साल) और उसका साथी उत्तमजीत (उम्र 50 साल ) को गिरफ्तार किया है।

विक्रम सिंह थानाधिकारी कोतवाली (Hawala Rashi) के अनुसार ये दोनों गुजरात की ओर जा रहे थे और वो राशि को हवाला के दूसरे स्थान पर पहुंचने का प्लान था। दोनों आरोपी उदयपुर के हैं। पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर दोनों किसको पैसे देने जा रहे थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *