बहन ने मारा थप्पड़ तो भाई ने कुल्हाड़ी से की हत्या

बहन ने मारा थप्पड़ तो भाई ने कुल्हाड़ी से की हत्या

कोरबा ।   छोटी बहन ने विवाद होने पर बड़े भाई को थप्पड़ जड़ दिया तो वह इस कदर नाराज हुआ कि कुल्हाड़ी से बहन की कनपटी पर वार कर उसकी जान ले ली। 17 साल के नाबालिग आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भाई बहन के बीच होने वाली छोटी मोटी नोंक-झोंक इतना विकराल रूप ले लेगा इसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी। मामला करतला थाना अंतर्गत ग्राम बताती कमरनपारा का है। यहां मेला राम कंवर का परिवार निवास करता है। मेलाराम कंवर रोजी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। मेलाराम के अलावा पत्नी सुक्रीता बाई पुत्री अनुसूइया रानू कंवर 13 व 17 वर्षीय पुत्र रहते थे। मंगलवार की रात को घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे। इसी दौरान मेलाराम का बड़ा पुत्र देर रात घर पहुंचा और अपनी बहन रानू कंवर को खाना देने के लिए कहा। इस बात से रानू नाराज हो गई। उसने अपने भाई को खाना निकालकर दिया और खरी खोटी सुनाई। इस दौरान भाई बहन के बीच विवाद होता रहा। खाना खाकर जैसे ही उसका भाई उठा तो रानू ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इतने में वह आगबबूला हो गया और पास ही रखी कुल्हाड़ी से रानू की कनपटी पर दो बार वार किया। इस हमले से रानू की मौके पर ही मौत हो गई। घर में कोहराम मच गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी करतला पुलिस को दी गई। पुलिस ने भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में नाबालिग आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्घ कर उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *