Hattrick Victory : 3 प्रत्याशी के बाद RJP को सबसे कम 10 वोट और NOTA को सबसे अधिक 4251 वोट मिले... देखें लिस्ट

Hattrick Victory : 3 प्रत्याशी के बाद RJP को सबसे कम 10 वोट और NOTA को सबसे अधिक 4251 वोट मिले… देखें लिस्ट

Hattrick Victory : After 3 candidates, RJP got minimum 10 votes and NOTA got maximum 4251 votes... View list

Hattrick Victory

कांकेर/नवप्रदेश। Hattrick Victory : भानुप्रतापुर उपचुनाव में चौथे नंबर पर नोटा रहा। सावित्री मंडावी, ब्रह्मानंद नेताम और अकबर राम कोर्राम के बाद नोटा को ही सबसे ज्यादा वोट मिलेहै। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने जीत दर्ज की।

गौरतलब है कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की राह मुश्किल मानी जा रही थी, लेकिन कल कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी की हैट्रिक जीत ने राह आसान कर दी। उन्हें 65 हजार 479 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 44 हजार 308 मत प्राप्त हुए।

इस प्रकार इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सावित्री मंडावी 21 हजार 171 मतों से निर्वाचित घोषित हुई हैं। निर्दलीय प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम को 23 हजार 417 मत मिले। जबकि चौथे नंबर पर नोटा रहा। भानुप्रतापपुर में 4251 ने नोटा का बटन दबाया।

भानुप्रतापपुर विधानसभा के उप निर्वाचन (Hattrick Victory) में गोंडवाना गणतंत्र पाटी के प्रत्याशी घनश्याम जुर्री को 2485 मत, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के प्रत्याशी डायमंड नेताम को 813 मत, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी शिवलाल पुड़ो को 1309 मत, एवं निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार कल्लो को 3851 मत प्राप्त हुए।

इस विधानसभा के उप निर्वाचन में कुल विधिमान्य मतों की संख्या 01 लाख 41 हजार 662 तथा प्र्तिक्षेपित मतों की संख्या 53 और नोटा में मतों की संख्या 4251 है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *