Hasdeo Aranya : जंगल बचाने का संकल्प लेकर प्रभावितों से मिलने पहुंचे BJP MLA

Hasdeo Aranya : जंगल बचाने का संकल्प लेकर प्रभावितों से मिलने पहुंचे BJP MLA

Hasdeo Aranya: Taking a pledge to save the forest, BJP MLA reached to meet the affected

Hasdeo Aranya

अंबिकापुर/नवप्रदेश। Hasdeo Aranya : भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में, हसदेव अरण्य क्षेत्र में प्रभावितों से मिलने पहुंचा। वहां विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर प्रभावितों को समर्थन दिया व जल, जंगल और आदिवासी संस्कृति को बचाने का संकल्प लिया।

बीजेपी ने तय किया है कि छत्तीसगढ़ के हित में, देश के पर्यावरण के हित में और आदिवासियों की संस्कृति बचाने के लिए नदी नालों के उद्गम स्थल, हसदेव बांध केचमेंट एरिया को बचाने के लिए, छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी पेड़ों की कटाई, कोयले की खुदाई का विरोध करेगी और क्षेत्र की जनता के साथ खड़ी रहेगी

मुख्यमंत्री के बयान पर किया कटाक्ष

सुप्रीम कोर्ट (Hasdeo Aranya) के आदेश के अनुसार रिजर्व फॉरेस्ट के 1 किलोमीटर क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियां नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान, एक रात बिना बिजली के रह लो तो समझ में आ जाएगा पर कटाक्ष करते हुए बृजमोहन बोले कि, मुख्यमंत्री जी 5 मिनट बिना आक्सीजन के रहो तो समझ में आ जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की पहली प्राथमिकता है कि हमारे वनवासियों की, आदिवासियों की संस्कृति बचना चाहिए, हमारे जंगल बचना चाहिए, हमारा पानी बचना चाहिए और यह सब बचेगा तो हम सब बचेंगे।

जंगलों की कटाई के विरोध में उतरे BJP

एक बार फिर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित परसा कोल माइंस के लिए हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई का विरोध एक बड़ा जन आंदोलन का रूप ले लिया है, बृजमोहन अग्रवाल हसदेव क्षेत्र के जंगलों के काटे जाने के विरोध में सीधे मैदान में उतर गये हैं। हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई के विरोध में उतरे ग्रामीणों के साथ सीधे तौर पर, जंगलों को कटने से बचाने हेतु बृजमोहन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और जंगल काटने का विरोध किए।

विश्व के बाकी देशों में ओपन कास्ट माइंस के बजाय अंडरग्राउंड माइन्स के जरिए कोयले निकाले जाते हैं यदि इस क्षेत्र में ही कोयला निकालना है तो सरकार को अंडरग्राउंड माइन्स के जरिए कोयले निकालने चाहिए।

भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप

भूपेश सरकार जंगलों के विनाश के लिए, हसदेव अरण्य क्षेत्र को, नो कोर एरिया को खदान खोलने के लिए राजस्थान सरकार को दे दिया गया, छत्तीसगढ़ में और भी ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहां जंगल को बचा के, नदियों को मुहाने को बचा के, नालों को बचा के खदानें दी जा सकती हैं, इसलिए भारतीय जनता पार्टी, जंगल काटने के विरोध में, खदान खोदने के विरोध में, यहां के आदिवासी-वनवासी, जो आंदोलन कर रहे हैं उनके साथ भारतीय जनता पार्टी है।

सरगुजा प्रवास के दौरान बृजमोहन ने कहा कि, पेड़ों की कटाई और कोयले की खुदाई की परमिशन को छत्तीसगढ़ सरकार चाहे तो रोक सकती थी और अभी भी छत्तीसगढ़ सरकार चाहे तो जंगल की कटाई को रोक सकती है, इसमें छत्तीसगढ़ का लगभग 55000 मिलियन टन कोयले का भंडार है अभी तक सिर्फ 5000 मिलियन टन का परमिशन मिला है, छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की प्रतिनिधिमंडल के साथ इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है।

यह क्षेत्र, एलीफेंट हैबिटेट एरिया है, हसदेव का जंगल बागों बांध का जल ग्रहण क्षेत्र है जिसमें 500000 हेक्टेयर कृषि की सिंचाई का प्रावधान है इस बांध से 12000 मेगावाट के बिजली संयंत्रों को पानी मिलता है, जंगल की कटाई से हसदेव बांगो बांध का कैचमेंट एरिया प्रभावित होने से, पीने के पानी, सिंचाई के साधन खत्म हो जाएंगे।

जैव विविधता (Hasdeo Aranya) से परिपूर्ण हसदेव अरण्य क्षेत्र, सघन क्षेत्र नहीं है हाथियों रहवास और आवाजाही क्षेत्र है, जंगल कट जाने से हसदेव बांगो बांध के कैचमेंट एरिया की आपूर्ति नहीं की जा सकती।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *