विधानसभा चुनाव : हरियाणा में त्रिशंकु बनने का रूझान

विधानसभा चुनाव : हरियाणा में त्रिशंकु बनने का रूझान

Haryana, Vidhan Sabha, 90 seats, Counting of votes, 89 seats, trend, Hung position,

Assembly Elections haiyana

चंडीगढ़/नवप्रदेश। हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha) की 90 सीटों (90 seats) के लिये गत 21 अक्तूबर को हुये चुनावों की आज हो रही मतगणना (Counting of votes) में अब तक 89 सीटों (89 seats) के रूझान (trend) प्राप्त हुये हैं जिनमें त्रिशंकु स्थिति (Hung position) और किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत प्राप्त होता नहीं दिखाई दे रहा है।

अब तक प्राप्त रूझानों के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल और कैबिनेट मंत्री अनिल विज अम्बाला में आगे चल रहे हैं। लेकिन प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, अन्य कैबिनेट मंत्री मतगणना (Counting) में अपने प्रतिद्वंदियों से पीछे चल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल में आगे चल रहे हैं।

चुनाव कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) 36 और विपक्षी कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही हैं। जननायक जनता पार्टी (JJP) 10, इंडियन नेशनल लोकदल (INL) दो, बहुजन समाज पार्टी एक और अन्य सात सीटों पर आगे है। कुलमिला कर इस समय त्रिशंकु स्थिति बनती नजर आ रही है और राज्य में सरकार के गठन में जजपा और अन्यों की भूमिका भी अहम हो सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *