Harman Sidhu Accident : सड़क दुर्घटना में पंजाबी गायक हरमन सिद्धू की मौत

Harman Sidhu Accident

Harman Sidhu Accident

मशहूर पंजाबी गायक हरमन सिद्धू (Harman Sidhu Accident) की शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सिर्फ 37 वर्ष की उम्र में उनका यूँ चले जाना पंजाबी संगीत जगत के लिए बड़ा झटका है। हरमन सिद्धू अपने कई सुपरहिट गीतों के लिए जाने जाते थे, जिनमें उनका लोकप्रिय गाना ‘पेपर या प्यार’ आज भी दर्शकों के बीच बेहद पसंद किया जाता है ।

जानकारी के अनुसार, हरमन शुक्रवार रात करीब 12 बजे गांव ख्याला कलां से वापस लौट रहे थे, जहाँ वे एक शूटिंग के सिलसिले में गए थे। वापसी के दौरान उनकी तेज रफ्तार क्रिस्टा कार (Toyota Crysta Accident) ठूठियांवाली चौक के पास सीधे एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

ठूठियांवाली चौकी के जांच अधिकारी एएसआई ओम प्रकाश ने बताया कि ट्रक चालक जरनैल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हरमन सिद्धू के पिता का डेढ़ साल पहले ही निधन हो गया था। अब परिवार में उनकी मां, पत्नी और छोटी बेटी ही बची हैं।

वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे, जिससे परिवार का दुख और गहरा हो गया है । हरमन की मौत से पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए इसे ‘अपूर्णीय क्षति’ बताया है।